उत्तर- मध्य रेलवे के डीआरएम ने रामगढ़ स्टेशन पर किया निरीक्षण, लापरवाही पर लगाई लताड़
रेलवे स्टेशन पर कार्य कर रहे हैं अडॉप्ट कंपनी आगरा के ठेकेदार को कार्य में लापरवाही पर लगाई लताड़
रामगढ़ (अलवर, राजस्थान/ अमित भारद्वाज) रेलवे के मंडल प्रबंधक आगरा आनंद स्वरूप अपनी पूरी टीम के साथ निरीक्षण करने के लिए स्पेशल ट्रेन से रामगढ़ स्टेशन पर पहुंचे l स्टेशन के निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम ऑफिस का रिकॉर्ड को चेक किया गया l उसके बाद रेलवे दो नंबर प्लेटफार्म पर माल लोडिंग के लिए चल रहे कार्य का निरीक्षण किया गया l निरीक्षण के दौरान प्लेटफार्म नंबर 2 पर कार्य कर रहे हैं अडॉप्ट कंपनी के ठेकेदार अमित तोष गोबीन डीआरएम ने कार्य को समय पर पूरा ना करने व मौके पर चल रहे कार्य से असंतुष्ट होकर ठेकेदार को जमकर लताड़ लगाई l जनवरी से कार्य प्रारंभ किया गया था नवंबर महीने में कार्य पूरा करना था अभी तक ठेकेदार ने 50 परसेंट कार्य पूरा किया था l रेलवे विभाग ने ठेकेदार को एक करोड़ 48 लाख का ठेका दे रखा है जिसमें से 10 पर्सेंट ठेकेदार क कार्य में लापरवाही की वजह से काटे जाएंगे डीआरएम ने यह आदेश दिए l प्लेटफार्म नंबर 2 पर लोडिंग वाहनों को छड़ने के लिए अभी तक स्लोप तक नहीं बनाया इस पर भी नाराजगी जताई l इसके बाद डीआरएम अपनी टीम के साथ 108 नं पुलिया के कार्य को चेक करने के लिए ऊंटवाल स्टेशन की तरफ रवाना हुए l स्टेशन अधीक्षक राधेश्याम मीणा ने बताया कि आज आगरा मंडल के अधिकारी डीआरएम ने रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान रेलवे स्टेशन पर ऑफिस रिकॉर्ड को चेक किया उसके बाद माल लोडिंग के लिए प्लेटफार्म नं 2 पर चल रहे कार्य का निरीक्षण निरीक्षण के दौरान कार्य को समय पर पूरा नहीं करने पर व नक्शे के हिसाब से कार्य न करने पर अडॉप्ट कंपनी के ठेकेदार अमित तोष गोबीन को डीआरएम ने जमकर लताड़ लगाई l नाराजगी जताते हुए कार्य को समय पर पूरा न करने व चल रहे कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में एक करोड़ 48 लाख के कार्य में 10 परसेंट देरी से से काम करने की पैलेंटी लगाई l