पंचायतीराज चुनाव प्रचार में सांसद ने किया रामगढ पंचायत समीति क्षेत्र का दौरा
रामगढ़ (अलवर, राजस्थान/ राधेश्याम गेरा) आगामी 26 अक्टूबर को होने वाले पंचायती राज चुनाव के अंतर्गत जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्य के चुनाव प्रचार के अंतर्गत सांसद बालक नाथ ने आज रामगढ़ पंचायत समिति के ललावण्डी,मिलकपुर,अलावडा क्षेत्र का दौरा कर जिला परिषद वार्ड संख्या 38 से भाजपा के प्रत्याशी गगनदीप सिंह और वार्ड संख्या 22 से पंचायत समिति सदस्य श्रीमती अंजना खंडेलवाल के पक्ष में सभा को संबोधित करते हुए वोट मांगे।
सभा को संबोधित करते हुए सांसद बालक नाथ ने कहा राज्य की कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार बचाने के लिए 10000000 रुपए के बंगलों को विधायकों को 20 20 लख रुपए में आवंटित कर दिया। इसी के साथ प्रधानमंत्री द्वारा चलाई गई विभिन्न योजनाएं हर घर जल हर घर नल के अंतर्गत अलावड़ा कस्बे के लिए आवंटित ₹20100000 के बारे में लोगों को बताया और किसान सम्मान निधि में किसानों को दी जाए रही 200000 करोड रुपए की राशि को लेकर सांसद ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार किसानों के हितेषी है आप सब लोगों को इस बार भाजपा को वोट देकर इन्हें विजय बनाना है।
मीडिया कर्मी द्वारा सांसद बालक नाथ से चुनाव प्रचार के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस बार कमल का फूल खिलेगा और जिला प्रमुख भाजपा का बनेगा।
इस दौरान सांसद बालक नाथ के साथ पूर्व उप जिला प्रमुख रमन गुलाटी पूर्व पंचायत समिति सदस्य राजेंद्र शर्मा, पूर्व सरपंच कृष्ण कुमार यादव अशोक बना जेपी गुर्जर सहित कस्बा अलावड़ा के ओमप्रकाश सिंगल भूपेंद्र सिंह मनोज खंडेलवाल कृष्ण कालरा सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।