अखिल भारतीय युवा अग्रवाल सम्मेलन का चुनाव संपन्न, प्रदीप आर्य बने अध्यक्ष
बयाना (भरतपुर, राजस्थान) 23 अक्टूबर शनिवार को लक्ष्मी पैलेस मैरिज होम में अखिल भारतीय युवा अग्रवाल सम्मेलन की बैठक का आयोजन हुआ जिसकी अध्यक्षता अंबेश दमदमा ने की मुख्य अतिथि अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय मंत्री राजेश गोयल एवं विशिष्ट अतिथि गोकुल गुप्ता एवं रॉबिंसन गोयल रहे सर्वप्रथम बैठक में युवा इकाई द्वारा कोरोना का काल में किए गए सेवा कार्य पर चर्चा की गई तत्पश्चात सभी सदस्यों ने नए चुनाव कराने का प्रस्ताव लिया एवं राजेश गोयल को चुनाव अधिकारी बना कर चुनाव संपन्न कराया गया
जिसमें सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से युवा इकाई के कार्यकर्ता प्रदीप आर्य को अध्यक्ष सर्वसम्मति से चुना गया तथा संरक्षक पद पर अंबेश दमदमा अशोक गर्ग एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर विशाल गर्ग एवं उपाध्यक्ष पद पर अमित बंसल को चुना गया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अध्यक्ष प्रदीप बारे में समाज के निर्धन बालक एवं बालिकाओं को निशुल्क शिक्षा प्रदान करने का प्रस्ताव रखा जिस पर सभी सदस्यों में सहर्ष सहमति प्रदान करते हुए मौके पर ही वरिष्ठ सदस्य रॉबिंसन गोयल ने दो बालकों को शिक्षा खर्च एवं गोकुल गुप्ता ने एक बालक का शिक्षा खर्च उठाने की घोषणा की
बैठक में युवा पार्षदों का सम्मान किया गया जिसमें मणि अग्रवाल नरेश सिंघल एवं पार्षद प्रतिनिधि के नाते अमित बंसल एवं मनोनीत पार्षद प्रवीण अग्रवाल स्वागत किया गया बैठक में युवा पार्षद मणि अग्रवाल ने इकाई फंड में ₹21000 देने की घोषणा की कार्यक्रम में वक्ता के रूप में बोलते हुए अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय मंत्री राजेश गोयल ने संबोधित करते हुए कहा कि युवा अग्रवाल समाज अपने आप में वह ताकत रखता है जो सब कुछ कर सकता है आज सभी समाज के और लोग अपने युवा अग्रवाल समाज की ओर उम्मीद उम्मीद की अपेक्षा रखता है युवा इकाई धरातल पर कार्य करते हुए समाज को आगे रहेगी और सेवा कार्य को विशेष रुप से समाज में लागू करायेगी। कार्यक्रम में सुनील सिकंदरा एडवोकेट नरेश गुप्ता भुवनेश सिंगल संजय सराफ ब्लू दमदमा दीपक सामरी नवीन सिंगल मोनू झालानी नितेश अग्रवाल प्रशांत गर्ग कौशल अग्रवाल लोकेंद्र गोबरा नवीन सिंघल कृष्णकांत केतन बंसल ओमप्रकाश साहित्य 200 से अधिक युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।