मकराना विधायक रूपाराम मुरावतिया ने ग्राम शिवनगर में किया नवीन नलकूप का शुभारंभ
मकराना (नागौर, राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद) मकराना उपखंड के ग्राम पंचायत सबलपुर के राजस्व ग्राम शिवनगर में विधायक की अभिशंषा पर जलदाय विभाग द्वारा करीब 18.45 लाख रूपये की लागत से स्वीक्रत थ्री फेज नलकूप के खुदाई कार्य का शुभारंभ शनिवार काे मकराना विधायक रूपाराम मुरावतिया और हरनाथ राम गोदारा द्वारा किया गया। इस थ्री फेज ट्यूबवैल के अलावा यहां पर जीएलआर का निर्माण तथा पानी की सप्लाई हेतु पाईप लाईन डालने का कार्य भी किया जायेगा। कार्यक्रम काे संबाेधित करते हुये विधायक रूपाराम मुरावतिया ने कहा कि क्षेत्र के हर गांव मे जनहित से जुडे विकास कार्य प्राथमिकता से करवाये जायेगें।
लम्बे समय से पेयजल संकट का सामना कर रहे ग्रामीणाे व मवेशियाे काे इस ट्यूबवैल खुदाई के बाद पेयजल किल्लत से छुटकारा मिलने से राहत मिलेगी। कार्यक्रम से पहले स्थानीय ग्रामीणाे ने विधायक मुरावतिया, पंचायत समिति सदस्य प्रेमप्रकाश मुरावतिया, भागूराम आंवला, पाँचुराम घीटाला और अभिषेक सैनी व अन्य अतिथियों का स्वागत किया। विधायक मुरावतिया व अन्य अतिथियों ने बालाजी महाराज की पूजा अर्चना कर नलकूप खुदाई मशीन का बटन दबाकर ट्यूबवैल खुदाई कार्य का विधिवत रूप से शुभारंभ किया। इस मौके पर पन्नाराम गोदारा, छोटूराम गोदारा, अशोक खर्रा, गुमान मेघवाल, देवकरण, सुरेश, नारायणराम खाखल, रघुनाथ गंवलिया, किशनाराम आंवला सहित अनेक ग्रामीण एवं महिलाएं मौजूद रहे।