जन अनुशासन पखवाड़े में गाइडलाइनो के उल्लंघन पर शराब ठेका किया 15 दिवस के लिए सील
लक्ष्मणगढ़ (अलवर, राजस्थान/ गिर्राज सौलंकी) लक्ष्मणगढ़ उपखंड उपखंड मुख्यालय पर स्थित शराब के ठेके जो कि कस्बे के कठूमर रोड स्थित पंचायत समिति भवन के सामने इधर आंगनवाड़ी कार्यालय के सामने स्थिति का नियम कायदों के विरुद्ध यहां स्थापित किया गया । वही अनुशासन पखवाड़े के चलते हुए काफी लंबे समय से शराब ठेका को संचालित करने वाले कर्मचारियों के द्वारा नियम कायदों की अनदेखी की जा रही थी। आए दिन जिस ग्राहक को जिस समय शराब की जरूरत हो चाहा तो उस समय यह ठेके की शटर को खोल करके और शराब दे दे देते शराब के ठेके पर एक कर्मचारी अपनी खटिया लगा कर के बाहर ही 24 घंटे रहता है और शराबी को जब चाहिए जब शराब उपलब्ध करा देते हैं
वही कीमत से अधिक मूल्य पर शराब का विवेचन किया जाता था और ठेके पर ना कोई रेट लिस्ट है ऐसे में सब नियम कायदों की धज्जियां उड़ाते हुए यह अपना ठेका संचालित दबंगई के साथ कर रहे थे जिसकी शिकायत ग्रामीणों के द्वारा अधिकारियों को पहुंचाई गई और आज अधिकारियों ने यह सब जानकारी लेते हुए मौके पर उन्हें 11:00 बजे के पश्चात शराब देना पाया गया जिसके चलते अधिकारियों ने आज दुकान को 14 दिन के लिए सील किया अधिकारी लाखन सिंह गुर्जर के नेतृत्व में पंचायत समिति के विकास अधिकारी डॉ दिनेश शर्मा ने आज रविवार को अनुशासन पखवाड़े की अवहेलना करने पर शराब ठेके को 15 दिवस के लिए सीज कर दिया है।
-शराब ठेके पर 11 बजे बाद भी शराब बेची जा रही थी।
-पिछले कई दिनों से लोगों के द्वारा प्रशासन को समय अवधि के पश्चात भी शराब ठेका खुलने की शिकायत मिल रही थी । इस कार्यवाही के दौरान पुलिस जाप्ता भी मौजूद रहा ।
अब देखना यह है की ठेके पर सील लग जाने के पश्चात भी क्या यहां शराब मिलती है या नहीं यह अब सोचने का विषय है।