बीजेपी पार्षद को फोन कर धमकाने वाला गैंगस्टर हरियाणा से गिरफ्तार
चिड़ावा (झुंझुनू राजस्थान) बीजेपी के पूर्व मंडल अध्यक्ष एवं पार्षद अनूप भागेरिया को फोन पर धमकी देने वाले मुख्य आरोपी गैंगस्टर नीरज कांकडोली को चिड़ावा पुलिस ने हरियाणा से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है
चिड़ावा सीआई भगवान सहाय मीणा ने बताया कि 25 जून 2021 को परिवादी अनूप भगेरिया ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके पास एक विदेशी नंबर से धमकी भरा फोन आया और ₹5000000 की रंगदारी मांगी जा रही है रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी, मामले में अमित श्योराण और रिंकू सोनी पर शक जाहिर करते हुए नामजद मामला दर्ज कराया गया
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एक विशेष टीम का गठन किया और साइबर क्राइम की मदद से विदेशी नंबर से आने वाले कॉल का का पता लगाने में मदद ली, टीम ने हरियाणा की सीआईए और दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम के साथ समन्वय रखते हुए विदेशी दोस्त के माध्यम से आने वाले कॉल के बारे में मालूम किया पूछताछ में पुलिस को जानकारी मिली कि कॉल करने वाला लखविंदर उर्फ लक्खा और लक्की हरियाणा के कैथल का रहने वाला है जो 2 साल पहले पुर्तगाल में रहकर नौकरी करता था टीम को मिली जानकारी में सामने आया कि 2 वर्ष पूर्व से वह संपत नेहरा और लॉरेंस बिश्नोई की गैंग से भी जुड़ा हुआ है
संपत नेहरा ने बाढ़डा थाना इलाके में हत्या कर फरार चल रहे अपने बुर्के नीरज काकरोली के माध्यम से लखविंदर से संपर्क किया और लखविंदर ने नीरज काकरोली के कहने पर पार्षद अनूप भगेरिया को विदेशी नंबर से व्हाट्सएप पर कॉल किया और तिहाड़ जेल में बंद संपत नेहरा को कॉन्फ्रेंस पर लिया कॉल के दौरान संपत नेहरा ने अनूप भगोरिया से ₹5000000 की रंगदारी मांगते हुए जान से मारने की धमकी दी
इसके बाद अनूप भगोरिया ने तीन-चार दिन तक पैसे नहीं दिए तो नीरज कांकरोली नहीं अपने हरियाणा के तोशाम में रहने वाले मोहित उर्फ सोनू से संपर्क कर पार्षद अनूप भगोरिया के घर गोली चलाने का प्लान बनाया लेकिन पुलिस की सक्रियता के कारण वह गोली नहीं चला सका और राजगढ़ पुलिस ने आमेट में मोहित को गिरफ्तार कर लिया मोहित के पास से एक पिस्टल भी बरामद की गई, पुलिस की चल रही कार्यवाही में अब नीरज काकरोली को हरियाणा से प्रोडक्शन वारंट पर भिवानी जेल से गिरफ्तार किया है जिसे पुलिस ने कोर्ट में पेश किया और 3 दिन के पीसी रिमांड पर लिया है आरोपी से पूछताछ जारी है पुलिस का कहना है कि कई बड़े मामलों का खुलासा हो सकता है