बस संचालन व बस स्टैंड विस्तार को लेकर अजमेर आगार के मुख्य प्रबंधक से मिले गैसावत
मकराना (नागौर,राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद) नागौर जिले के मकराना में आधुनिक बस स्टैंड की घोषणा के बाद नागौर जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष व मकराना के पूर्व विधायक जाकिर हुसैन गैसावत ने बुधवार को राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम अजमेर आगार के मुख्य प्रबन्धक जावेद अली हाशमी से अजमेर में मुलाकात कर वर्तमान में बजट घोषणा में मकराना के आधुनिक बस स्टैंड की घोषणा को लेकर विस्तार से चर्चा की। इस दौरान गैसावत ने हाशमी को अवगत कराया कि मकराना में बस संचालन पहले बोरावड़ से अजमेर 8 बसे संचालित होती थी लेकिन अभी केवल दो बसे ही संचालित है। इसी तरह बोरावड़ से सीकर व जयपुर हेतु बसों की संख्या कम है जबकि पहले सीकर के लिए 4 बस व जयपुर के लिए 3 बसे संचालित थी। वहीं गैसावत ने मकराना से वाया जयपुर होते हुए दिल्ली के लिए वॉल्वो बस संचालन के बारे में अवगत कराया। जिसपर मुख्य प्रबंधक हाशमी ने जल्द ही बसों का संचालन बढ़ाने की बात कही।