जनसुनवाई के नाम पर महज खानापूर्ति परवादियों की समस्याओं का नहीं हो रहा निस्तारण
वैर,भरतपुर(कौशलेंद्र दत्तात्रेय)
वैर पंचायत समिति सभागार में उपखंड स्तरीय जनसुनवाई उपखंड अधिकारी मुनि देव यादव की उपस्थिति में हुई ।जनसुनवाई में पीड़ितों ने अपनी समस्या निस्तारण करने हेतु प्रार्थना पत्र उपखंड अधिकारी मुनि देव यादव के समक्ष प्रस्तुत किए ।जिसमें प्रदेश महासचिव पब्लिक अगेंन्स्ट करप्शन सोसायटी राजस्थान के जियालाल डागुर धरसौनी ने अपनी परिवेदना में बताया कि ग्राम पंचायत धरसौनी के ग्राम अजीत नगर में लोगों ने मार्जन बांध व बाणगंगा नदी के बहाव क्षेत्र में कच्चे पक्के निर्माण कर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है। जिसके कारण रास्ते आदि बंद हो गए हैं। डागुर ने अपनी परिवेदना में आरोप लगाया है कि उसने लगातार चार जन सुनवाई में अपनी समस्याओं को बताया परंतु आज तक उनका निराकरण नहीं हुआ है। ग्राम पंचायत जीवद के ग्राम लुहासा के ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम लुहासा में राज्य सरकार द्वारा पीने के पानी का आरो प्लांट ग्राम वासियों की सुविधा के लिए लगाया था। लेकिन गांव के कुछ लोगों ने अपने घरों से निकलने वाला दूषित व गंदा पानी आरो की तरफ देकर आरो से पानी भरने वालों को असुविधा हो रही है ।जिसको लेकर ग्रामीणों ने कई बार उप खंड स्तरीय जनसुनवाई में परिवेदना प्रस्तुत की गई। लेकिन आज तक समस्या का कोई समाधान नहीं हो सका। ग्राम जीवद के निवासियों ने आम रास्ते में जलभराव व कीचड़ की समस्या को लेकर कई बार स्थानीय प्रशासन को अवगत कराया लेकिन आज तक समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। कस्वा वैर में भी आम रास्ते में कीचड़ व जलभराव की समस्या को लेकर कई बार स्थानीय प्रशासन को अवगत कराया लेकिन समस्या का समाधान आज तक नहीं हो पाया है। सरकार द्वारा चलाई जा रही उपखंड स्तरीय जनसुनवाई महज खानापूर्ति होती दिखाई दे रही है ।लेकिन प्रशासन द्वारा समस्याओं का निराकरण नहीं किया जा रहा है। एसडीएम मुनिदेव यादव ने संबंधित विभागों को लोगों की समस्याओं का शीघ्रता से निराकरण करने के निर्देश दिए । जनसुनवाई में उपखंड स्तरीय अधिकारी खंड विकास अधिकारी नवीन गौड़, ब्लाक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी गोपाल प्रसाद मीणा, सहायक अभियंता पी डब्लू डी गोविन्द सिंह मीणा, सहायक अभियंता मनोज सोनी, उपेंद्र गौड़, लोकेंद्र सिंह आदि मौजूद थे ।