सीएचसी परिसर में खुली नई इंदिरा रसोई, मरीजों और उनके परिजनों को मिलेगा लाभ
बयाना ,भरतपुर(कौशलेंद्र दत्तात्रेय)
बयाना कस्बे के सीएचसी परिसर में नगर पालिका प्रशासन की ओर से इंदिरा रसोई शुरू की गई । बुधवार दोपहर एसडीएम त्रिलोक चंद मीणा ने फीता काटकर नई इंदिरा रसोई का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में तहसीलदार अमित शर्मा, नायब तहसीलदार और नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी ममता चौधरी, बीसीएमओ डॉ धर्मेंद्र चौधरी, सीएचसी इंचार्ज डॉ. जोगेन्द्र सिंह गुर्जर आदि अतिथियों के रूप में मौजूद रहे। एसडीएम मीणा ने कहा कि 'कोई भूखा ना सोए' के उद्देश्य से प्रदेश सरकार ने इंदिरा रसोइयों का संचालन शुरू किया है। प्रदेशभर में इंदिरा रसोइयों पर जरूरतमंदों को भरपूर लाभ मिल रहा है। बयाना अस्पताल परिसर में अब इंदिरा रसोई खुलने से अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों और उनके परिजनों को सस्ती दर पर मात्र आठ रुपए में गुणवत्ता युक्त भोजन का लाभ मिल सकेगा। इस दौरान अधिकारियों ने भी भोजन को चखकर उसकी गुणवत्ता देखी। इस दौरान डॉ. जसवंत धाकड़, लैब इंचार्ज रामनिवास शर्मा, विष्णु उपाध्याय, दिनेश कुमार आदि मौजूद रहे।