संभागीय आयुक्त पहुंचे बयाना,नरेगा कार्यों व एसडीएम कार्यालय का किया निरीक्षण
वैर ,भरतपुर(कौशलेंद्र दत्तात्रेय)
संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा दोपहर बाद बयाना पहुुुंचे जहां उन्होंने नगरपालिका के नरेगा कार्याे का आकस्मिक निरीक्षण करने के पश्चात उपखंड अधिकारी कार्यालय पहुंचकर जनसुनवाई की तथा उपखंड अधिकारी कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण भी किया। इससे पूर्व संभागीय आयुक्त ने भरतपुर से बयाना आते समय रास्ते में कस्बा उच्चैन में भी नरेगा कार्यो का आकस्मिक निरीक्षण किया व झीलकाबाडा चैराहे पर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सरकार की ओर से बजट में घोषित की गई नई उपतहसील खोलने की संभावनाओं व स्थान का भी अवलोकन किया। उन्होंने शहरी नरेगाा योजना के तहत चल रहे विभिन्न सफाई व अन्य कार्यों को लेकर असंतोष जताते हुए संबंधित अधिकारीयों को आवश्यक निर्देश दिए। वहीं शहरी नरेगा योजना के तहत बयाना कस्बे के बागढ फील्ड मैदान में कराए गए सौंदर्यकरण व सफाई कार्यों की सराहना करते हुए उसे और अच्छे ढंग से करने के लिए प्रेरित किया।