खजुरी रक्तदान शिविर मे प्रेस व प्रशासन के नुमाइंदों सहित 51 जनों ने किया रक्तदान
जहाजपुर (आज़ाद नेब)
ग्राम पंचायत खजुरी व सेवार्थ फाउंडेशन द्वारा द्वितीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें पत्रकार व उपखंड अधिकारी सहित 51 जनों ने रक्तदान किया। पहली बार रक्तदान शिविर में अधिकारी एवं पत्रकार ने एक ही बैड पर लेटकर रक्तदान किया जो चर्चा का विषय रहा।
रक्तदान शिविर का शुभारंभ उपखण्ड अधिकारी दामोदर सिंह, नायब तहसीलदार बनवीर सिंह राठौड़, एसीबीईओ जगदीश मीणा, सेवार्थ फाउंडेशन के गोपाल विजयवर्गीय समाज सेवी मुकेश वैष्णव, लोकेश पारीक ने सरस्वती प्रतिमा को माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया। शिविर में महिलाओं ने भी बढ़ चढ़ कर भाग लिया इसके साथ ही समाज सेवी मुकेश वैष्णव उनकी धर्मपत्नी दीपिका वैष्णव और भाई राकेश वैष्णव पुत्र राहुल वैष्णव पुत्रवधू खुशी वैष्णव ने परिवार सहित किया रक्तदान किया।
राजेंद्र वैष्णव विजय सेन शिक्षक अशोक मीणा सुनील पारीक ने प्रथम बार रक्त दिया गोपेश पारीक और सत्येंद्र दाधीच ने 18 वी बार रक्तदान किया
शिविर के आए लोगों एवं महात्मा गांधी चिकित्सालय की रक्त संग्रहण टीम का ग्राम विकास अधिकारी भगवान सिंह राणावत एवम् सहयोग सेवार्थ संस्थान के गोपाल विजयवर्गीय ने आभार प्रकट किया।
उपखण्ड अधिकारी ने चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना बीमा के बारे में भी लोगो को जानकारी दी और योजना के फायदे गिनाए इसके साथ ही मौके पर उपस्थित 5 लोगो के चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा करवा उनको सर्टिफिकेट प्रदान किया।