गौतस्करों ने बोला ग्रामीणों पर हमला, तीन घायल भरतपुर रैफर
कामां (भरतपुर, राजस्थान/ हरिओम मीणा) पुलिस ने सक्रियता के चलते कामां क्षेत्र में गौ हत्या और गौ तस्करी की वारदातों में निरंतर वृद्धि हो रही है गौ तस्कर बुलंद हौसलों के चलते रोजाना गौ तस्करी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं लेकिन पुलिस इन वारदातों को रोकने में नाकाम साबित हो रही है सोमवार को गांव बौलखेड़ा में आधा दर्जन से अधिक गौ तस्करो ने गोवंश ले जाते समय पूछताछ करने पर तीन ग्रामीणों युवकों पर धारदार हथियारों से हमला बोल दिया गौ तस्करों द्वारा अचानक किए गए हमले में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें कामां अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन हालत नाजुक होने के चलते चिकित्सकों ने उन्हें भरतपुर रैफर कर दिया|
मिली जानकारी के अनुसार गांव बौलखेड़ा निवासी रविन्द्र पुत्र खिल्लू गुर्जर,कलुआ उर्फ हरेन्द्र /खिल्लू गुर्जर व हरकेश/पप्पू गुर्जर खेतों में सिंचाई व फसलों की रखवाली कर रहे थे इसी दौरान उन्हें वहां से आधा दर्जन से अधिक गौ तस्कर गोवंश को ले जाते हुए दिखाई दिए तीनों युवकों ने जब गौ तस्करों ने गोवंश के बारे में पूछताछ की गई तो गौ तस्करों ने कुल्हाड़ी व धारदार हथियारों से तीनों युवको पर हमला बोल दिया गौ तस्करों द्वारा धारदार हथियारों से किए गए हमले तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए घटना की सूचना मिलने पर दर्जनों की संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक गौ तस्कर गोवंश को लेकर पहाड़ों के रास्ते मौके से फरार हो चुके थे ग्रामीणों व परिजनों ने तीनों घायलों को कामां अस्पताल में भर्ती कराया जहां हालत नाजुक होने के कारण उन्हे भरतपुर रैफर कर दिया गया घटना की सूचना मिलने पर डांग विकास बोर्ड के पूर्व चेयरमैन जवाहर सिंह बेढम व पूर्व प्रधान रविंद्र जैन, पूर्व पार्षद प्रदीप गोयल अस्पताल पहुंचे और घायलों की कुशलक्षेम पूछी और घटना पर घटना के प्रति नाराजगी जताते हुए पुलिस से जल्द से जल्द गौ तस्करों को गिरफ्तार करने की मांग की गई वही दोनों नेताओं ने सूचना के बावजूद पुलिस के एक घंटे देरी से पहुंचने पर पुलिस की कार्यशैली के खिलाफ भी आक्रोश जताया और पुलिस को नसीहत देते हुए कहा कि कामा जैसे संवेदनशील क्षेत्र पुलिस को सजगता से कार्य करना चाहिए और सूचना पर तुरंत मौके पर पहुंचकर अपराधियों की धरपकड़ करनी चाहिए जवाहर सिंह बेढम ने कहा कि यदि पुलिस ने अपनी कार्यशैली में सुधार ने किया तो वह दिन दूर नहीं जब जनता सड़कों पर उतर कर पुलिस के खिलाफ आंदोलन करेगी|