पुलिस अपराधों पर लगाम लगाने में पूरी तरह फेल, बैग में चीरा लगाकर 50000 की नकदी पार कर ले गया बदमाश
कामां (भरतपुर, राजस्थान/ हरीओम मीणा) कामां कस्बे के पुराना बस स्टैंड स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की बैंक शाखा के बाहर बैंक कार्य के लिए लाइन में लगे एक ग्राहक के बैग में चीरा लगाकर 50हजार की नकदी पार कर ली| घटना का पता जब लगा जब ग्राहक ने बैंक के अंदर जाकर नकदी जमा कराने के लिए अपनी बैग को खोला बैग में नकदी पार हुई देख उसके होश उड़ गए घटना की सूचना कामा थाना पुलिस व बैंक प्रशासन को दी गई बैग मे चीरा लगाकर ₹50 हजार की नकदी पार करने की पूरी घटना बैंक के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची कामां थाना पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाश को चिन्हित कर उसकी तलाश में जुट गई है|
मिली जानकारी के अनुसार गांव मूसेपुर निवासी दौजी राम प्रजापति कामा कस्बे के अंबेडकर चौराहे पर स्टील व वुड फर्नीचर का कार्य करता है बैंक शाखा में अपने बैंक खाते में पैसे जमा कराने गया था पैसा जमा कराने के लिए बैंक में भीड़ होने के कारण वह बैंक के बाहर लगी लाइन में खडा हुआ था इसी दौरान घटना हो गई| उल्लेखनीय है कि कामां पुलिस की निष्क्रियता के चलते कामां कस्बे में चोरी लूट व राहजनी की वारदातें दिनों दिन बढ़ती जा रही है कामां पुलिस अपराधों पर लगाम लगाने में पूरी तरह से फेल नजर आ रही है पुलिस की गश्त भी प्रभावी साबित नहीं हो रही आए दिन चोर बस स्टैंड सहित मुख्य बाजारों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं पुलिस अभी तक एक भी चोरी की घटना का खुलासा नहीं कर सकी है क्षेत्र के ऑनलाइन ठग बदमाश भी बाहर के प्रदेशों से लोगों को कामां बुलाकर कस्बे में ठगी व लूट की घटना को अंजाम दे रहे हैं कामा क्षेत्र में बढ़ती आपराधिक वारदातों को लेकर कस्बे में आक्रोश व्याप्त है वहीं व्यापारियों ने भी पुलिस प्रशासन को चेतावनी दे दी है यदि जल्दी ही आपराधिक वारदातों पर लगाम ना लगी तो जनता आंदोलन करने को मजबूर होगी