बिना किसी डर के लगवाएं कोरोना की डोज - एसडीएम
मुंडावर (अलवर,राजस्थान/श्याम नूरनगर) क्षेत्र में चल रहे कोविड वेक्सिनेशन सेंटरों का एसडीएम रामसिंह राजावत ने औचक निरीक्षण किया और वहां उपस्थित चिकित्सा, राजस्व, पंचायत आदि कार्मिको की बैठक लेकर उन्हें कोविड वेक्सिनेशन का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। एसडीएम रामसिंह राजावत ने बताया कि मुंडावर ब्लॉक में 15 कोविड वेक्सिनेशन सेंटर बनाये गए, जिन पर करीब 18000 लोगों को वेक्सीन लगाई जा चुकी है, पूरे जिले में मुंडावर ब्लॉक वेक्सिनेशन में तृतीय स्थान पर है। क्षेत्र के सुहेटा, रैनागिरी व नंगली ओझा स्थित कोविड वेक्सिनेशन सेंटर का उपखण्ड अधिकारी द्वारा निरीक्षण किया गया, जहां कोविड 19 की वैक्सीन लगवाने आए लोगों से बात की। उन्होंने लोगों से कुछ सवाल पूछते हुए बातचीत की, मसलन आपने पहला डोज लिया या दूसरा? वैक्सीन लगवाने के दौरान कोई तकलीफ तो नहीं हुई? वैक्सीन लगवाने के बाद ठीक महसूस कर रहे हैं? लोगों ने एसडीएम से कोविड वेक्सिनेशन सेंटर पर वैक्सीनेशन सुविधाओं की तारीफ की। क्षेत्र में कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए एसडीएम के निर्देशन में समस्त ग्राम पंचायतों द्वारा प्रचार प्रसार अभियान चलाया जा रहा है, साथ ही एसडीएम के निर्देशन में तहसीलदार, नायब तहसीलदार आदि अधिकारियों द्वारा कोविड वैक्सीनेशन सेंटर का दौरा कर सुविधाओं को जांचा-परखा जा रहा है, वहीं लोगों को कोरोना के खिलाफ जंग के लिए वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।