एसीबी ने पंचायत समिति कार्यलयो मे की छानबीन, कुछ नही मिलने पर बैरंग लौटी टीम
पहाड़ी (भरतपुर,राजस्थान/ भगवानदास) भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने शुक्रवार शिकायत की जॉच में पचायत समिति पहाड़ी के बंद कमरो के ताले तुडवाकर छानवीन की। कुछ नही मिलने पर टीम को बेंरंग लोटना पडा।क्षेत्र मे एसीडी के आने की भनक लगते ही चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।
एसीडी के अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक महेश मीणा ने बताया है कि पंचायत समिति पहाडी की कोई शिकायत मिली थी। जिसको लेकर आर.के.सी.एल जो पेशन रूम व, रिर्काड रूम को खगाला गया है।
पंचायत समिति में रूमो की चाबी उपलब्ध नही होने पर मिस्त्री बुलाकर ताले तुडवाऐ गए। उसके बाद उनमे ना तो रिकार्ड रूम मे फाईल कागज जैसा कुछ भी नही मिला है। टीम ने मौके पर ताले तोडने आदि की आवश्यक कार्रवाही की है। कमरो में बाहर से सम्बधित विभाग के कार्य का नाम लिख हुआ था। कमरा अन्दर खाली पडे थे। जिसमे मिटटी धूल जमा थी। उससे लगता है सम्बधित कर्मी कही अपनी निजि स्थान पर बैठकर पेशन आदि के कार्यो को देखता हो। एसीडी की खबर कस्बे व कार्यलय मे आग की तरह फैल गई। मोके पर एसडीएम संजय गोयल, तहसीलदार रमेश चंद वर्मा, थाना प्रभारी सुनील गुप्ता मय पुलिस जाप्ते के मौजूद थे। उल्लेखनिय है कि पंचायत समिति में पूर्व में दो जेटीओं को रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया जा चुका है। वृद्वावस्था पेशन, पीएमवाई योजना के मामले कामा व पहाडी पंचायत समिति चर्चाओ मे रही है जिनकी शिकायत भी क्षेत्र के लोगो द्वारा की गई जिसमे फर्जीवाडा पाया गया। जिसको लेकर सचिवो को आरोप पत्र जारी किए जा चुके है।