मुंडावर व भिवाड़ी पुलिस की संयुक्त कार्यवाही, चार देशी कट्टे व एक रिवॉल्वर एवं पांच जिंदा कारतूस सहित चार बदमाश गिरफ्तार
करीब एक साल पूर्व विधायक मंजीत धर्मपाल चौधरी को जान से मारने की धमकी देने व भरतपुर बाल संप्रेषण ग्रह से फरार टाइगर गैंग का सरगना बिमलेश सहित चार बदमाश गिरफ्तार
मुंडावर (अलवर,राजस्थान) मुंडावर थाना पुलिस व डीएसटी टीम भिवाड़ी ने थाना क्षेत्र अलग अलग दो स्थानों पर संयुक्त कार्रवाही करते हुए करीब एक साल पहले दिनाँक 23 मई 2020 को विधायक मंजीत धर्मपाल चौधरी को जान से मारने की धमकी देने व भरतपुर बाल संप्रेषण ग्रह से फरार टाइगर गैंग का सरगना बिमलेश सहित चार बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चार 315 बोर देशी कट्टे व एक 32 बोर रिवॉल्वर एवं पांच जिंदा कारतूस बरामद किये। मुंडावर थानाधिकारी लक्ष्मीकांत शर्मा ने बताया कि पुलिस महानिदेशक एमएल लाठर के निर्देशन में, जिला पुलिस अधीक्षक भिवाड़ी राममूर्ति जोशी के निर्देशानुसार एवं एएसपी नीमराना गुरुशरण राव व डीएसपी नीमराना महावीर शेखावत के सुपरविजन में अवैध हथियारों व बदमाशों की धरपकड़ के विशेष अभियान के तहत डीएसटी टीम भिवाड़ी व थाना पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर संयुक्त कार्रवाई करते हुए दिनाँक 25 मार्च की रात्रि को दो अलग अलग स्थानों पर दबिश देकर चार आरोपियों नीरज पुत्र अजीतसिह जाति जाट उम्र 21 साल निवासी हरसौली थाना खैरथल, नरेन्द्र उर्फ नुर्रू पुत्र सत्यवीर जाति अहीर उम्र 27 साल निवासी कालूका थाना मुण्डावर, रिंकू यादव पुत्र राजेश यादव जाति अहीर उम्र 22 साल निवासी बीजवाड चैहान थाना शाहजहाॅपुर एवं बिमलेश उर्फ युवराज उर्फ टाईगर पुत्र रमेश जाति सैनी उम्र 18 साल निवासी माधवसिहपुरा थाना नीमराना को गिरफ्तार किया एवं उनके कब्जे से चार 315 बोर देशी कट्टे व एक 32 बोर रिवॉल्वर एवं पांच जिंदा कारतूस बरामद किये। गिरफ्तार आरोपियों में से नरेन्द्र उर्फ नर्रू हत्या, लूट, मारपीट आर्म्स एक्ट के प्रकरणो मे चालानशुदा अपराधी है, आरोपी रिन्कू यादव चोरी के प्रकरणो मे चालानशुदा अपराधी है, वहीं आरोपी बिमलेश उर्फ युवराज उर्फ टाईगर पुत्र रमेश जाति सैनी उम्र 18 साल निवासी माधवसिहपुरा थाना नीमराना द्वारा एक साल पूर्व दिनाँक 23 मई 2020 को मुंडावर विधायक मन्जीत धर्मपाल चौधरी को जान से मारने की धमकी दी गई थी, तथा आरोपी अभी बाल सम्प्रेषण गृह भरतपुर से फरार है, आरोपी ब्लैक पैंथर गैग के मुखिया सचिन घेरी खेडली, अटैक गैग मुखिया राहुल कोटपूतली, मुन्ना तलवार गैग मुखिया मुन्ना, विष्णु पण्डित एवं हरिओम चीपा जयपुर, लादेन गैग मुखिया लादेन, देवेन्द्र किलर कई गिरोह का सक्रिय सदस्य है तथा आरोपी बिमलेश उर्फ युवराज उर्फ टाईगर वर्तमान मे टाइगर गैग नीमराना का मुखिया है। कानिस्टेबल सत्यपाल व महेश की रही विशेष भूमिका :- थानाधिकारी ने बताया कि थाना पुलिस व डीएसटी टीम की इस संयुक्त कार्रवाई में कांस्टेबल सत्यपाल व कांस्टेबल महेश की अहम भूमिका रही।