नौगांवा पुलिस की कार्यवाही, देशी कट्टे सहित आरोपी गिरफ्तार
नौगांवा (रामगढ,अलवर,राजस्थान/ विपिन मेंदीरत्ता) आर्म्स एक्ट एवं अन्य लोकल एक्ट की कार्यवाही हेतु चलाए गए अभियान की पालना में अवैध हथियार रखने और बेचने वाले मुजरिमों की धरपकड़ हेतु एसपी एसपी अलवर के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह एवं डीएसपी ओमप्रकाश मीणा के नेतृत्व में नौगावां थानाधिकारी मोहन सिंह के द्वारा एक टीम का गठन किया गया। टीम , मुखबिर से मिली सूचना के अनुसार गस्त करते हुए शुक्रवार को 11.45 पर मुबारिकपुर पहुंची। जहां मुखबिर के अनुसार बताया गया एक व्यक्ति मुबारिकपुर गेट के पास खड़ा हुआ दिखाई दिया । उक्त व्यक्ति पुलिस जाब्ते को देखते ही भागने लगा घेरा बनाकर उस व्यक्ति को पकड़ा तो पूछताछ में उक्त व्यक्ति ने अपना नाम आसिफ पुत्र शरीफ जाति मेंव उम्र 20 साल निवासी पाटा थाना नौगांवा बताया। तलाशी लेने पर इस व्यक्ति के पेन्ट से एक देशी कट्टा 315 बोर मिला जिसका कोई लाइसेंस नहीं पाया गया। मुलजिम को गिरफ्तार कर थाना लाया गया। अवैध हथियार रखने के जुर्म में 3/25 आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया। थानाधिकारी द्वारा गठित टीम में एस एच ओ मोहन सिंह , हैड कांस्टेबल ,कॉन्स्टेबल हरपाल सिंह राजेश कुमार तथा उदयराम शामिल रहे