घेवर चंद बने अध्यक्ष रायका समाज की चोखला एवं जिला स्तरीय बैठक संपन्न
आसींद (भीलवाड़ा, राजस्थान/ रूपलाल प्रजापति) प्रसिद्ध तीर्थ स्थल सवाई भोज मंदिर परिसर में सोमवार को रायका समाज के चोखला व जिला स्तरीय बैठक का आयोजन करोना गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए कि गई जिसमें समाज के प्रबुद्ध लोगों ने भाग लिया
समाज की एकता संगठन समाज को आगे बढ़ाने कुरीतियां त्यागने समाज की संस्कृति को अक्षुण्ण बनाए रखने समाज की प्रतिभा को आगे लाने शिक्षा का प्रचार प्रसार करने समाज को समय के साथ आगे लाने के लिए समाजसेवियों को पुरस्कार करने का भी निर्णय लिया गया
इस मौके पर समाज की कार्यकारिणी का चुनाव भी किया गया जिसमें सर्वसम्मति से जिला अध्यक्ष पद के लिए घेवर चंद रायका को चुना गया उपाध्यक्ष बक्सुराम अमेसर मंत्री बन्ना राम आमली खेड़ा सचिव शंभूलाल भारलियास की ढाणी महासचिव भंवरलाल कोषाध्यक्ष पोखर लाल उखलीया मीडिया प्रभारी सुलाल पालड़ी मंत्री पृथ्वीराज महामंत्री जगदीश पालड़ी को चुना गया इस मौके पर सभी ने समाज की एकता मजबूत करने संगठन बनाए रखना विभिन्न क्षेत्रों में फैले हुए समाज के प्रतिभावान लोगों को एक मंच पर लाने आरक्षण के तहत प्रतिभाओं को आगे लाने उन प्रतिभाओं का सम्मान और प्रेरणा समाज के बच्चों को मिले इसके लिए उन्हें समाज के हित के लिए कार्य करने के लिए आगे आने का आह्वान किया
समाज में फैली कुरीतियां को त्यागने के लिए विभिन्न लोगों को जिम्मेदारी देने पर चर्चा की गई समाज में बाल विवाह जैसी मृत्यु भोज जैसे विषय पर चर्चा की गई इस मौके पर जिलेभर से समाज के जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया नवनिर्वाचित अध्यक्ष घेवर चंद ने समाज के युवाओं को एकजुट रहने का आह्वान करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने समाज की सेवा करने का आश्वासन देते हुए जिले भर में समाज के लोगों से संपर्क कर बैठक का आयोजन करेंगे फोटो कैप्शन सवाई भोज मंदिर परिसर में बैठक में उपस्थित लोग वह अध्यक्ष को बधाई देते हैं