नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के सामने फिल्मी गाने पर लड़कियों ने लगाए ठुमके, जमकर उड़ी कोराना गाइडलाइन की धज्जियां
जब सरकार के नुमाइंदे ही सरकारी गाइडलानो की धज्जियां उड़ा रहे हैं तो ऐसे में आमजन पर इसका कैसा प्रभाव पड़ेगा,
बर्डोद (अलवर, राजस्थान/ ज़ी एक्सप्रेस न्यूज) कस्बे के चांदनी चौक चौपाल के समीप स्थित धातरिया धर्माथ, धर्मशाला परिसर में दोपहर को धातरिया धर्माथ ट्रस्ट, के पदाधिकारियों ए़ंव ग्रामीणों द्वारा नवनिर्वाचित जिला प्रमुख बलबीर छिल्लर, जिला पार्षद प्रतिनिधि संजय यादव, पंचायत समिति सदस्य सुमित्रा टिकाणीया, बर्डोद सरपंच पूजा निंभोरिया का सम्मान कार्यक्रम किया गया। सम्मान कार्यक्रम के दौरान ट्रस्ट के पदाधिकारियों, ए़ंव ग्रामीणों की तरफ से भारतीय संस्कृति के अनुरूप माल्यार्पण ए़ंव पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मान किया गया। जिला प्रमुख बलबीर छिल्लर को सर्व समाज की तरफ से चांदी की प्रतिमा भेंट की गई। कार्यक्रम के दौरान ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने धातरिया धर्माथ धर्मशाला के जीर्णोद्धार में आर्थिक सहयोग करने के लिए मांग रखी। वहीं जनप्रतिनिधियों ने ट्रस्ट के पदाधिकारियों को सहयोग करने का आश्वासन दिया। इस दौरान ट्रस्ट के कैलाश सिंह चौहान, वयोवृद्ध अमरसिंह, पं बिशन लाल, माथुर सोनी, पूर्व थानेदार गेंदाराम शर्मा, सुरेन्द्र सोनी, पूर्व उपसरपंच जगनसिंह चौहान, पूर्व पंचायत समिति सदस्य ओमप्रकाश सैनी, रामेश्वर वर्मा,बंटी ठेकेदार,हीरा चौधरी, दिनेश कुमार, जगराम चौधरी, रामसिंह जाट, ख्याली सैनी, पंच ईशान सिंह, श्याम सिंह, सहित अन्य ग्रामीण लोग मौजूद रहे।
सम्मान कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम संयोजक कमेटी द्वारा भीड़ एकत्रित करने के लिए रागनी कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। जिसमें नवनिर्वाचित जिला प्रमुख सहित अन्य महिला-पुरूष जनप्रतिनिधियों के सामने लड़कियों ने फिल्मी गाने पर ठुमके लगाए। जिसकी कस्बे में चर्चा रही।
सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन के बाद भी कार्यक्रम संयोजक कमेटी, ए़ंव जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों द्वारा सरकार की गाइडलाइन की अनदेखी की गई। मौके पर जुटी भीड़ में कोई कोई मास्क,या फिर सोशल डिस्टेंस की पालना नहीं हुई।
सम्मान कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस पार्टी के जिला प्रमुख बलबीर छिल्लर, जिला पार्षद संजय यादव का भाजपा के कुछ पदाधिकारी सम्मान करते हुए नजर आए।
कार्यक्रम में बर्डोद-बेरापुर लिंक रोड पर स्थानीय सरपंच प्रतिनिधि द्वारा वोट बैंक की राजनीति के चक्कर में वर्षों से गंदे पानी के भराव के कारण बदहाल मुख्य मार्ग की समस्या समाधान करने के लिए क्षेत्रीय ग्रामीणों ने जिला प्रमुख बलबीर छिल्लर को ज्ञापन सौंपा।
Ms