चार दिवसीय गौरथ यात्रा का हुआ शुभारंभ
मकराना (नागौर, राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद) सोमवार को युवा हिंदू गौ रक्षा सेवा समिति के तत्वावधान में चार दिवसीय गौ यात्रा का शुभारंभ विधिवत रूप से किया गया। यह यात्रा मकराना उपखंड के ग्राम मिण्डकिया के ठाकुरजी के मंदिर से ग्राम वासी श्याम लाल वैष्णव, कुमाराम भाकर, रामकुमार सिंह, छिगन सिंह, भंवर सिंह, मुकेश पारिक, रामसिंह, विक्रम सिंह, सीताराम जाँगिड़, जगदीश सिंह एंव महिलाओं ने गौमाता की पूजा अर्चना कर पंचम गौ रथ यात्रा को रवाना किया। रथ यात्रा में शामिल समिति के सदस्यों ने मार्ग में जगह-जगह रुककर लोगो को गौवँश की बदहाल व दयनीय स्थिति से अवगत कराते हुए जागरूक किया और पोलोथिन का उपयोग नहीं करने की अपील की। इसके साथ कोरोना महामारी को देखते हुए कोविड के नए वेरिएंट से लोगो को जागरूक करते हुए वेक्सिनेशन की दोनों डोज लगवाने हेतु प्रेरित करते हुए कोरोना बचाव हेतु जागरूक किया। साथ ही युुुवाओं से अपील की मंकर संक्राति के पर्व पर पतंग बाजी ना करें। ताकि पक्षी भी सुरक्षित विचरण कर सके। इस मौके पर समिति के संरक्षक ठाकुर मोहन सिंह चौहान, संस्थापक पूरणमल कुमावत, अंकित तंवर, अध्यक्ष मनीष सांखला, उपाध्यक्ष राघव सौलंकी, सचिव प्रवीण चौहान, श्याम सिंह गुणावती सहित अनेक लोग मौजूद थे। समिति के अध्यक्ष मनीष सांखला ने बताया कि गौ रथ यात्रा मंगलवार को पीड़ित गौवंश सेवा केन्द्र गोपाल गौ शाला मंगलाना रोड़ मकराना से प्रारंभ होकर तहसील कॉलोनी, श्याम कॉलोनी, गायत्री कॉलोनी, आनंद नगर, सुभाष नगर, किशन कॉलोनी, गहलोत कॉलोनी, हॉस्पिटल रोड, नगर परिषद के वार्ड नबर 11 एवं 12 तक के क्षेत्रों से गुजरेगी।