वैश्विक महामारी को भगाना है इसलिए वेक्सीन लगवाना है - डॉ रिंकू मेहता
खैरथल (अलवर,राजस्थान/ हीरालाल भूरानी) लायंस क्लब खैरथल मंडी के पूर्व अध्यक्ष और क्लीयर विजन आई केयर खैरथल के निदेशक लायन डॉ रिंकू मेहता ने सेटेलाइट हॉस्पिटल खैरथल में कोरोना की वेक्सीन लगवाते हुए कहा कि हमारा सौभाग्य है कि हम भारत देश के निवासी है जो हमे इतनी जल्दी वेक्सीन मिल गई। कुछ लोग ज्ञान के अभाव में वेक्सीन को लेकर दुष्प्रचार कर रहे है ऐसे लोगों की बातों में नहीं आना है और उन्हें भी समझाना है कि कोरोना की वेक्सीन से किसी भी तरह के कोई साइड इफेक्ट नहीं है किसी तरह का कोई शारीरिक या मानसिक नुकसान नहीं है इसलिए सभी को बेझिझक अपने नजदीकी सेंटर पर जाकर वेक्सीन लगवानी है। हम सभी की जिम्मेदारी है कि सभी भारतीयों की जल्दी से जल्दी वेक्सीनेसन हो जाये साथ ही दो गज दूरी मास्क है जरूरी को भी याद रखे और लगातार हाथ धोते रहे।