साधना के बिना ईश्वर प्राप्ति संभव नहीं -गुरुदेव भास्कर
गंगा नदी के तट पर हुआ विशेष साधना शिविर संपन्न
कोटकासिम (अलवर,राजस्थान/ संजय बागड़ी) कोटकासिम के पवित्र मनन दीप सत्संग परिवार के तत्वाधान में हरिद्वार में आयोजित दो दिवसीय साधना शिविर के दौरान गुरुदेव भास्कर भारद्वाज ने सत्संग परिवार द्वारा साधना में आए हुए सभी भक्तों को मां गंगा और शिव भोले की विशेष साधना कराई साथ ही साधना के गूढ़ रहस्य भी बताए। आत्म में सोए हुए विशिष्ट गुण जाग्रत करने हेतु ध्यान साधना ही एकमात्र उपाय हैइस दौरान गुरुदेव ने कहा की गंगा मैया के पास साधना करना अपने आप में ईश्वर की हम पर विशेष दया होने का एक बड़ा संकेत है और बड़े सौभाग्य से यह मौका मिलता है। उन्होंने कहा की गंगा जैसे विशेष स्थानों पर ध्यान साधना से एक और हमें भगवान का विशेष आशीर्वाद मिलता है तो वहीं दूसरी ओर हमारी आत्मा में सोए हुए विशिष्ट गुण भी जागृत अवस्था में आ जाते हैं। उन्होंने बताया कि साधना के द्वारा हमें सुख शांति प्राप्त होती है और हजारों कष्टों से मुक्ति मिलती है तथा हम ईश्वर के नजदीक चले जाते हैं। आगे बोलते हुए गुरुदेव ने कहा की साधना एक ऐसा माध्यम है जिससे हम अपने पंच विकारों को नियंत्रित कर इस लोक और परलोक की खुशी भी प्राप्त कर सकते हैं और हमें ईश्वर की गोद में स्थान प्राप्त हो सकता है।