आपातकालीन सपोर्ट हेतु श्री जनजीवन कल्याण संस्थान ने ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर्स किए वितरित
लक्ष्मणगढ़ (अलवर,राजस्थान/ गिर्राज प्रसाद सोलंकी) लक्ष्मणगढ़ ब्लॉक चिकित्सा कार्यालय में श्री जनजीवन कल्याण संस्थान व गीव इंडिया फाउंडेशन एंड क्राई के सहयोग से उक्त संस्थान के कोर्डिनेटर श्रीमती कुमकुम शर्मा व जगदीप शर्मा व विजय सिंह द्वारा कोविड़-19 आपातकालीन सपोर्ट हेतु ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर्स खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी खंड लक्ष्मणगढ़ कार्यालय पर डॉ.रूपेंद्र कुमार शर्मा(खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी) को कोविड़-19 कार्यक्रम का बेहतर प्रबंधन हेतु मरीजो को ऑक्सीजन समय पर उपलब्ध हो इस हेतु पांच ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर्स प्रदान किये गये,व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोविंदगढ़ हेतु पांच व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ौदामेव हेतु तीन ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर्स वितरित किये गये। कुल तेरह कंसेंट्रेटर्स ऐन. जी.ओ. द्वारा वितरित किये गये सबकी लागत लगभग पांच लाख बताई गई है। उक्त कार्यक्रम में खंड स्तर पर श्री सीताराम जाटव (तकनीकी सहायक) श्री केदार (स्टोर प्रभारी) आसुतोष सिध्द,प्रवीण शर्मा,कंचन कुमार शर्मा,ताराचंद शर्मा,ओम प्रकाश शर्मा आदि कार्मिक उपस्थित रहे।