सुमंगल सेवा संस्थान द्वारा जिला कारागृह मे महिला कैदी प्रसूता एवं नवजात शिशु को सहायता सामग्री की भेंट
भीलवाडा (राजस्थान/ राजकुमार गोयल) स्थानीय समाजसेवी संस्था सुमंगल सेवा संस्थान द्वारा महिला कैदी प्रसूता एवं नवजात शिशु को सहायता सामग्री भेंट की गई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पीएलवी अमित काबरा ने बताया कि जिला कारागृह अधीक्षक प्रमोद सिंह शेखावत द्वारा जिला कारागृह मे महिला कैदी प्रसूता एवं उसके नवजात शिशु के लिए दवाईयो एवं सहायता सामग्री की आवश्यकता होने के बारे मे जानकारी दी गई
जिस पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव महेन्द्र कुमार दवे के निर्देशानुसार संस्थान के सदस्यो द्वारा उपखंड अधिकारी ओम प्रभा के सानिध्य मे महिला कैदी प्रसूता के लिए सौंठ, अजवाईन, बादाम, घी युक्त मिश्रित दवा तथा नवजात शिशु सहित जेल मे महिला कैदियों के साथ रह रहे छोटे बच्चो के लिए कपडे , खिलौने, सेरेलेक पाऊडर तथा अन्य आवश्यक सामग्री भेंट की गई। उपखंड अधिकारी एवं उपखंड मजिस्ट्रेट ओमप्रभा द्वारा जेल व्यवस्थाओ का अवलोकन कर जेल से संबंधित व्यवस्था की जानकारी ली गई एवं संस्थान द्वारा किए जा रहे कार्यो की सराहना की गई। इस अवसर पर संस्थान के पदाधिकारी सुरेश हिंगड , अनिल न्याति, दिनेश सेन एवं विनिता तापड़िया उपस्थित थे ।