किसान की जेब से पंद्रह हजार रुपए और तीन आधार कार्ड हुए पार, सीसीटीवी कैमरे में क़ैद हुई चोर की तस्वीर
छोटे बच्चे ने दिया चोरी की घटना को अंजाम।
बर्डोद (अलवर,राजस्थान/ मनीष सोनी) बर्डोद कस्बे में अलवर-बहरोड़ राजमार्ग पर स्थित सब्जी मंडी के समीप ओम शिव खाद बीज भंडार नामक फर्म पर बैठे एक किसान की जेब से पंद्रह हजार रुपए और तीन आधार कार्ड चोरी होने का मामला सामने आया है। घटना की पूरी विडियो दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
पिडित ने घटना की सुचना बहरोड़ थाना पुलिस को दी। सुचना पाकर मौके पर पहुंचे बीट प्रभारी कृष्ण कुमार ने पिडित से घटना की जानकारी ली। और दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच की। आपको बता दें कि पिडित धर्मेंद्र निवासी नगला रूंध, बहरोड़ बर्डोद कस्बे में डिएपी खाद का कट्टा लेने आया था। दुकान पर बैठकर लोगों से बातचीत करने लगा।
उसी समय एक छोटा बच्चा दुकान पर आया। और पानी पीने के बहाने समीप खड़े होकर एक थैले की आड में चोरी की घटना को अंजाम देकर रफूचक्कर हो गया। जेब से रू निकलने का पता चलने पर सीसीटीवी कैमरे को देखा तो घटना की जानकारी लगी। लोगों ने आसपास छोटे बच्चे को ढूंढने की कोशिश भी की। लेकिन कोई सुराख नहीं मिला।