सैक्टर प्रभारी ने डिजीटल हैल्थ एप के माध्यम से डोर टु डोर सर्वे करने के दिए निर्देश
बर्डोद (अलवर,राजस्थान/ मनीष सोनी) बर्डोद कस्बा क्षेत्र में दिन प्रतिदिन बढ रही मौसमी बिमारियों ए़ंव डेंगू की रोकथाम के लिए शुक्रवार को दोपहर में सेठ रूडमल रघुनाथ दास महावर राजकीय रैफरल चिकित्सालय बर्डोद प्रभारी डा सुरेन्द्र आर्य के निर्देशन में बर्डोद सैक्टर प्रभारी डा मिनाक्षी की अध्यक्षता में महिला स्वास्थ्य कर्मियों की एक बैठक आयोजित हुई। आयोजित बैठक में सैक्टर प्रभारी डा मिनाक्षी ने मौके पर मौजूद महिला स्वास्थ्य कर्मियों को सैक्टर क्षेत्र में मौसमी बिमारियों ए़ंव डेंगू की रोकथाम के लिए डिजीटल हैल्थ एप के माध्यम से डोर टु डोर सर्वे करने के लिए निर्देशित करते हुए परिवार के लोगों के स्वास्थ्य की पूर्ण जानकारी आनलाइन रखने की बात कही। साथ ही जलभराव क्षेत्र में बिमारी रोधक दवा डालने, के साथ साथ ग्रामीणों को साफ सफाई रखने के लिए जागरूक करने की बात कही। सैक्टर प्रभारी डा मिनाक्षी ने बताया कि बीस अक्टुबर से तीन नवम्बर तक डोर टु डोर सर्वे किया जाएगा। आयोजित बैठक के दौरान एएनएम सुशीला चौधरी, सहित चिकित्सालय का स्टाफ मौजूद रहा।
डा मिनाक्षी (बर्डोद सैक्टर प्रभारी) का कहना है कि- बाहरी खाद्य पदार्थों ए़ंव शीतल पेय पदार्थों का सेवन नहीं करें। साथ ही घर ए़ंव आस पास के क्षेत्र में साफ सफाई रखें। स्वास्थ परेशानी होने पर नीम हकीमों से बचें।