ज्वाइंट कमिश्नर राजकुमार यादव ने विभिन्न स्वास्थ केंद्रों को भेंट किया जीवन रक्षक सामान
बर्डोद (अलवर,राजस्थान) गुरुग्राम इनकम टैक्स ज्वाइंट कमिश्नर राजकुमार यादव ने कोरोना वायरस की दूसरी लहर से लड़ने के लिए अपना एक माह के वेतन से कोराना से जंग लगने वाले कोराना वारियर्स को भेंट की। उन्होंने 4000 सर्जिकल मास्क, 2000 हेड कैप, 400 N 95 मास्क, 200 फेस शिल्ड, 200 सेनीटाइजर बोतल 500ml , 40 पीपीई किट, 20 प्लस ओक़्सीमीटर ,आठ थर्मल टेंपरेचर गन आदि मंगवा कर सीधे क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्रों पर भिजवाई। उन्होंने यह सामग्री बहरोड़ की सीएचसी पहाड़ी, मांढण, बर्डोद, पीएचसी जखराना में भेंट किया। ताकि ग्रामीण क्षेत्र में स्थित स्वास्थ्य केंद्रो में किसी कमी का सामना ना करना पड़े। इसके अलावा उन्होंने सभी ग्रामीणो से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने का अनुरोध किया व अपना नम्बर आने पर वैक्सीन लगवाने का भी अनुरोध किया। ताकि तीसरी लहर के ख़तरे से सामना ना करना पड़े।
उन्होंने पिछली कोरोना लहर में भी अपने वेतन से ₹100000 के उपकरण जिला अस्पताल बहरोड में भेंट किए थे। ज्वांइट कमिश्नर राजकुमार ने बताया की क्षेत्र की अन्य किसी स्वास्थ केंद्रों पर भी अगर किसी प्रकार की जरूरत हो तो मुझे अवगत कराएं। वहां मैं हो रही कमी को शीघ्र पूर्ति करने या करवाने की कोशिश करूंगा। संकट की इस घड़ी में क्षेत्र के लोगों की जितनी मदद हो सकेगी उतनी मदद करने का प्रयास किया जाएगा।
कोरोना वायरस महामारी में डॉक्टर हर एक मनुष्य की सेवा में दिन-रात अपनी जान जोखिम में डालकर लगे हुए हैं। इसलिए हमारा भी फर्ज बनता है कि इनका जितना सम्मान करें।कोरोना जैसी महामारी में ये कोरोना योद्धा अपने घर परिवार व जान की चिंता छोड़कर निरंतर हमारी सेवा करने व अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की जान बचाने में दिन रात लगे हुए हैं। इस अवसर पर बर्डोद चिकित्सालय प्रभारी डॉ सुरेंद्र आर्य, डॉ अनुदित यादव, डॉ सपना गोदारा, डॉ दिनेश शेरावत, डॉ रितेश यादव, लैब टेक्निशियन उग्रसेन, नर्सिंगकर्मी सतवीर यादव, ज्ञानचंद, रितु चौधरी, हुकम सिंह, हुकम सिंह करण सिंह, बाबूलाल, सुदेश उर्मिला, सुनीता प्रियंका ,राहुल प्रवीण यदुवंशी जयप्रकाश, संजय यादव वीरेंद्र पाल, सतपाल, नीरज यादव नवीन अमित यादव दीपक फौजी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
- रिपोर्ट- मनीष सोनी