प्रशासन गांव के संग अभियान, अधिकारियों ने शिविर में सुनी जन-समस्याएं
सोडावास (अलवर, राजस्थान/ चरणसिंह चौधरी) मुंडावर समीपवर्ती ग्राम पंचायत शामदा मुख्यालय पर राजीव गांधी सेवा केंद्र पर प्रशासन गांव के संग के तहत मंगलवार को एसडीएम पंकज बडगूजर ,तहसीलदार रोहिताश पारीक , विकास अधिकारी गुलाब सिंह गुर्जर के निर्देशन एवं सरपंच बजरंग सिंह जादौन , प्रधान सुनीता महेश गुप्ता कालुका, उप प्रधान गिरधारी लाल चौधरी चिरुनी की अध्यक्षता में एक दिवसीय शिविर आयोजित किया गया । इस दौरान विशिष्ट अतिथि प्रधान सुनीता महेश गुप्ता कालूका, उप प्रधान गिरधारी लाल चौधरी चिरुनी थे । शिविर में एसडीएम पंकज बडगूजर ने ग्रामीणों की प्रतिवेदनों की समीक्षा की और लाभांवितो को परिपत्र जारी किए । इस मौके पर विकास अधिकारी गुलाब सिंह गुर्जर ने कहा कि पात्र लोगों को पालनहार , वृद्धावस्था, पेंशन सहित विभिन्न योजनाओं से जोड़कर तत्काल राहत प्रदान की जा रही है । उन्होंने अधिकारियों अधिक उन्होंने अधिकाधिक लोगों को योजनाओं का भरपूर लाभ उठाने का आह्वान किया । इस मौके पर सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे । एसडीएम पंकज बड़गुजर ने बताया कि शिविर में अनेक प्रकरणों का मौके पर निस्तारण कर उपभोक्ताओं को राहत प्रदान की । इस दौरान तहसीलदार रोहिताश पारीक ने कहा कि सरकार ने अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति को पात्रता के अनुसार योजनाओं का लाभ देने के लिए प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत शिविर का आयोजन किया है । इस मौके पर रोहितास छाबड़ी, रामौतार गुजर, मुकेश शर्मा पँच, रामौतार सैनी पूर्व सरपंच, कालू शर्मा , ख्याली गुजर, सहित ग्रमीण मौजूद रहे ।