एसडीएम की अभद्रता के विरोध में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय थानागाजी के शिक्षकों व कर्मचारियों ने हाथ पर काली पट्टी बांध कर कार्य किया
थानागाजी / अलवर
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय थानागाजी के प्रोफ़ेसर वह अन्य स्टाफ ने हाथ पर काली पट्टी बांध कर कार्य किया।रीट परीक्षा के दौरान महाविद्यालय के परीक्षा केन्द्र पर एसडीएम व तहसीलदार द्वारा देर से आने वाले परीक्षार्थियों को अपने पद का दुरुपयोग करते हुए जबरन प्रवेश कराने का प्रयास किया। केन्द्राधीक्षक , अतिरिक्त केन्द्राधीक्षक ने नियमों का हवाला देते हुए इसका विरोध किया वह विलम्ब से आने वाले परीक्षार्थियों को प्रवेश देने से इंकार कर दिया।इस बात को लेकर एसडीएम व तहसीलदार ने परीक्षा केन्द्र पर हंगामा खड़ा कर दिया। तहसीलदार ने नियमों के विरुद्ध कार्य करते हुए अपने मोबाइल से विडियो रिकॉर्डिंग की, जबकि परीक्षा केन्द्र पर मोबाइल लाना सख्त मना था। एसडीएम व तहसीलदार ने अतिरिक्त केन्द्राधीक्षक को गिरफ्तार करने की धमकी दी,एक पुलिस कर्मी व एसडीएम के चालक ने अतिरिक्त केन्द्राधीक्षक की कालर पकड़ कर धक्का मुक्की की व गाड़ी में डालने प्रयास कर परीक्षा केन्द्र पर अव्यस्था फैलाने का कार्य किया। अतिरिक्त केन्द्राधीक्षक अचानक हुई इस घटना से भौंचक रह गए। एसडीएम व तहसीलदार ने अभद्रता की सभी हदें पार कर दी। एसडीएम, तहसीलदार व पुलिस कर्मियों द्वारा किए गए अभद्र व्यवहार के विरोध में महाविद्यालय के प्रोफ़ेसर व कर्मचारियों ने काली पट्टी बांध कर कार्य किया व विरोध जताया।