पानी की सप्लाई नही होने से महिलाऐ हो परेशान, टैंकर वाले मनमर्जी से बढ़ा रहे हैं पानी के दाम, महिलाओ ने किया JEN का घेराव
कामां भरतपुर से बडी खवर
कामा कस्बे के गया कुंड मोहल्ला में एक महिने से नही हो रही है पानी की सप्लाई पानी को लेकर मंचा हांहाकार, चार-पांच घंटे इंतजार करने के बाद मिल रहा है टैंकरों का पानी, कस्बे मे पानी सप्लाई को लेकर जलदाय विभाग के खिलाफ जनता में भारी रोष व्याप्त। पानी को किल्लत को लेकर महिलाऐ उतरी सड़कों पर करीब 2 घंटे तक किया महिलाओं ने प्रदर्शन सैकड़ों की संख्या में महिलाऐ पहुची मौके पर आज जब जेईएन राकेश कुमार मौके पर पानी सप्लाई को देखने के लिए शमशान भूमि पर लगे पानी के वोर को देखने के लिए आऐ। तभी सैकड़ों महिलाओं ने जलदाय विभाग के खिलाफ रोष व्याप्त करते हुए जेईएन का घेराव किया और करीब 2 घंटे तक जेईएन को खरी-खोटी सुनाई लेकिन हालात ज्यों के त्यों नजर आए। महिलाओं का कहना है कि अगर उन्हें समय रहते पानी की व्यवस्था नहीं कराई गई तो आक्रोशित महिलाएं उपखंड अधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन भी कर सकती हैं जिसका जिम्मेदार प्रशासन होगा।
- संवाददाता हरिओम मीना की रिपोर्ट