ड़ीग कस्बे के मुख्य बाजार स्थित पार्षद के सुने घर का ताला तोड़कर नगदी सहित 4 लाख रुपये का सामान चोरी
ड़ीग (भरतपुर, राजस्थान) ड़ीग कस्बे के मुख्य बाजार स्थित एक पार्षद के सूने मकान का ताला तोड़कर चोर नगदी सहित करीब 4 लाख रुपये का सामान पार करके ले गए ।कस्बे के मुख्य बाजार में पुलिस कोतवाली से मात्र 200 मीटर दूर हुई चोरी की इस घटना से कस्बे वासियों में हड़कंप मचा हुआ है। इसके विरोध में पालिका अध्यक्ष निरंजन टकसालिया के नेतृत्व में कस्बे के व्यापारियों एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को शहर कोतवाली पहुंचकर पुलिस के समक्ष विरोध जताते हुए चेतावनी दी है कि यदि 10 दिवस में इस चोरी का खुलासा कर चोरी गया माल बरामद नहीं किया गया तो व्यापारी बाजार बंद कर आंदोलन करेंगे।
पुलिस के अनुसार पार्षद मुकुट बिहारी गर्ग पुत्र भगवानदास गर्ग निवासी टट्टू वाली गली ने पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में बताया है कि वह अपनी पत्नी के साथ 21 अक्टूबर को चंडीगढ़ गया हुआ था। बुधवार की रात 8 बजे जब वह लौटे और उन्होंने अपने घर का ताला खोला तो अन्य कमरों के दरवाजे और ताले टूटे हुए थे। अज्ञात चोर उनके घर से 60 हजार रुपए और सोने चांदी के जेवरात सहित करीब 4 लाख रुपये का सामान चोरी करके ले गए।