खेल खेलना जरूरी है , खेल से होता है शारीरिक, मानसिक, भौतिक व आर्थिक विकास - गुर्जर

ईरांस में आयोजित कब्बडी प्रतियोगिता का उद्घाटन कालियास ने मान सिंहजी का खेडा को 10 अंको से हराया ।

Oct 29, 2021 - 20:56
 0
खेल खेलना जरूरी है , खेल से होता है शारीरिक, मानसिक, भौतिक व आर्थिक विकास - गुर्जर

आसींद (भीलवाड़ा, राजस्थान/रूप लाल प्रजापति) रायला क्षेत्र के ईरांस ग्राम पंचायत में सीजन 6 का आंवण माता क्लब द्वारा आयोजित नाइट कबड्डी प्रतियोगिता का उदघाटन समारोह बुधवार को हुआ था । जहाँ पर अतिथियों को माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया था । जिसके बाद अतिथियों के द्वारा फीता काटकर कबड्डी प्रतियोगिता का उदघाटन किया गया ।
उद्घाटन मैच कालियास ओर मानसिंह जी खेडा के बीच खेला गया था जिसमे कालियास ने 17 27 अंको के बीच 10 अंको से कालियास विजेता रही थी , दूसरा मैच गोरा का खेडा ओर डोडेवाडियो का खेडा के बीच खेला गया जिसमें डोडवाडियो का खेडा टीम 25-29अंको से विजेता रही थी , तीसरा मैच बोरखेड़ा ओर हाजियास के बीच खेला गया जिसमें बोरखेड़ा 42-18अंको से विजेता रही , चौथा मैच महुआ खुर्द ओर नापा जी खेडा के बीच खेला गया जिसमे 37-17अंको से महुआ खुर्द विजेता रही थी । आँवण माता क्लब द्वारा आयोजित पांच दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता में विजेता टीम को ग्यारह हजार तथा उपविजेता टीम को 5100 रुपये पुरुस्कार व ट्रॉफी दी जायेगी ।
जिसमे मुख्य अतिथि भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष तेजेन्द्र गुर्जर , भाजपा किसान मोर्चा के जिला महामंत्री व नवग्रह आश्रम के गोशाला गोदर्शन के संस्थापक महिपाल सिंह चौधरी , ईरांस सरपँच जुवारा भील , कालियास सरपँच प्रत्याशी राजकुमार त्रिपाठी , विष्णु व्यास , शारिरिक शिक्षक गोविन्द प्रसाद , कैलाश सुथार सहित ग्रामीण मौजूद रहे थे ।
वही तेजेन्द्र गुर्जर ने बताया कि युवाओ को  खेल खेलना जरूरी है जिससे प्रतिदिन खेल गतिविधि से शारीरिक , बौद्धिक के साथ-साथ आर्थिक आर्थिक रूप से भारत नई ऊंचाइयों को छुआ है , अपना हिंदुस्तान में आठ से दस सालों में खेल जगत में बड़ी उपलब्धियां भी हासिल की है ।  वही आर्थिक स्थिति में उपलब्धियां के रूप में भारतीय युवाओं को स्वर्ण पदक , रजत पदक , कांस्य पदक लेकर जो आए हैं उनको निश्चित ही आर्थिक सहायता भी मिली हैं ।
इसी तरह हम भी अगर प्रयास करें तो गांव से अनेक प्रतिभाएं को निखारा जा सकता है । खेल के माध्यम से हम उन प्रतिभाओं को खंगालते हुए उनका सहयोग करते हुए उसे आगे बढ़ाया जा सकता है ,जिससे गांव का और देश का नाम रोशन किया जा सकता है ।
वही महिपाल सिंह चौधरी ने बताया आजकल की युवाओ पीढ़ी खेल कूद के बजाय ऑनलाइन मोबाइल पर गेम खेलना पसन्द करने लग रही जिससे युवाओ की मानसिक , शारिरिक तनाव रहता है , जिस कारण युवा पीढ़ी नशा के शिकार हो रही है , उन्होंने ईरांस में सेना भर्ती में 7 भाई होने पर खुशी और आभार व्यक्त किया  जिससे आसपास के युवाओं कभी सेना भर्ती में जाने की ललक लगी । दूधिया रोशनी में कबड्डी का आनंद लेने के लिए ग्रामीणों की भीड़ रही थी ।

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................