एसडीएम ने रैफरल चिकित्सालय और कृषि उपज मंडी का किया औचक निरीक्षण
डीग (भरतपुर,राजस्थान) एसडीएम हेमंत कुमार ने रेफरल चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया ।इस दौरान उन्होंने चिकित्सालय में लगाई जा रहे हैं ऑक्सीजन प्लांट के बारे में जानकारी लेते हुए एनआरएचएम के सहायक अभियंता हरिओम और संबंधित संवेदक को ऑक्सीजन प्लांट के कार्य को सही तरीके से निर्धारित समय में पूरा कराने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उपखंड में मौसमी बीमारियों औऱ डेंगू के प्रकोप को देखते हुए इंडोर वार्ड में भर्ती रोगियों से मिल रही चिकित्सा सुविधाओं और आ रही परेशानियों के बारे में जानकारी ली।
चिकित्सालय प्रभारी डॉ नंदलाल मीणा को साफ-सफाई व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं को सही करवाए जाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने स्टाफ रूम, मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना आदि के बारे में जानकारी ली । चिकित्सालय के मुख्य गेट पर गंदे पानी के जलभराव की समस्या को लेकर उन्होंने नगर पालिका की ईओं पुरषोत्तम पवार को मोके पर बुलाकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. हिमांशु पाराशर, चिकित्सा प्रभारी डॉ .नन्द लाल मीणा, , डॉ.गजेंद्र पाल,डां. राजीव मित्तल, डॉ शैलेंद्र सिंह, आदि चिकित्सक व मेडिकल स्टाफ मौजूद था। एसडी एम में हेमंत कुमार ने इसके बाद कृषि उपज मंडी का भी निरीक्षण किया और मंडी सचिव कौशल किशोर शर्मा को आवश्यक निर्देश दिए।