सरकारी स्कूलों के विकास के प्रति तत्पर है, गहलोत सरकार - रामलाल जाट
गुरला,भीलवाडा (बद्री लाल माली)
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुभाष नगर में यु.आई.टी द्वारा स्वीकृत डोम (शेड) के शिलान्यास कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए राजस्व मंत्री राजस्थान सरकार रामलाल जाट ने कहा कि विगत 4 सालों से गहलोत सरकार सरकारी स्कूलों में विभिन्न योजनाओं के माध्यम से विकास के लिए तत्पर है।डी.एम.एफ.टी., समग्र शिक्षा अभियान व्यावसायिक शिक्षा पाठ्यक्रम ,अंग्रेजी विद्यालय, नि:शुल्क पोशाक, साइकिल, स्कूटी, लैपटॉप वितरण, प्रवेश उत्सव, वार्षिक उत्सव मनाना आदि ढेरों कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से सरकारी स्कूलों के बालक बालिकाओं के कल्याण के लिए गहलोत सरकार सदैव तत्पर रही है उन्होंने विद्यालय में 15 लाख की लागत से व्यावसायिक शिक्षा में कंप्यूटर एवं डिजिटल लाइब्रेरी बनाने के साथ विद्यालय के गायत्री नगर खेल मैदान की चारदीवारी, खेल मैदान में हाई मास्क लाइट और खेल उपकरणो हेतु नगर विकास न्यास से स्वीकृति, डी.एम.एफ.टी. से विद्यालय में चार कक्षा कक्ष के निर्माण की स्वीकृति दिलाने का आश्वासन दिया। माननीय जिला कलेक्टर ने विद्यालय के सौंदर्य करण, व्यवसायिक शिक्षा विद्यालय स्टॉप के आपसी कॉपरेशन की सराहना करते हुए कहा कि विद्यालय में बालक बालिकाओं एवं खिलाडी छात्र-छात्राओं की सुविधाओं के लिए और भी अति आवश्यक कार्य को प्राथमिकता से कराया जाएगा ।प्रधानाचार्य उर्मिला जोशी में सभी अतिथियों का शाब्दिक स्वागत करते हुए विद्यालय की अब तक की उपलब्धियों को बताया तथा भौतिक विकास की विद्यालय में महत्ती आवश्यकता बताई। इससे पूर्व स्काउट, गाइड, बुलबुल, एस.पी.सी.के बालक,बालिकाओ द्वारा प्रभारी संगीता व्यास मंजू शर्मा प्रेम शंकर जोशी के नेतृत्व में गार्ड ऑफ ऑनर, कलर पार्टी, पुष्प वर्षा से अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम को कैलाश व्यास पूर्व जिलाध्यक्ष कांग्रेस ,अनिल डांगी विधायक प्रत्याशी कांग्रेस भीलवाड़ा, धर्मेंद्र पारीक नेता प्रतिपक्ष नगर परिषद ने भी संबोधित किया। अतिथियों ने महामहिम राज्यपाल से सम्मानित विद्यालय के स्काउट गाइड को राज्यपाल महोदय के हस्ताक्षर युक्त प्रमाण पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर पार्षद जगदीश गुर्जर ,अजहर मोहम्मद ,वसीम शेख, भेरुलाल भड़ाना, राधेश्याम भड़ाना, जिलाध्यक्ष कांग्रेस सेवा दल योगेश सोनी, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी करुणा घारू, ए.डी.पी.सी. समग्र शिक्षा अभियान योगेश पारीक, कार्यक्रम अधिकारी नीरज शर्मा, प्रिंसिपल बापूनगर अवधेश शर्मा, पंडित रविशंकर सहित विद्यालय विकास समिति के सदस्यगण नगर विकास न्यास से जगदीश पलसानीया, रामप्रसाद जाट, रुचि अग्रवाल एवं विद्यालय स्टॉप के सभी शिक्षक उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए सुषमा पालीवाल एवं सहायक लीडर ट्रेनर( स्काउट) प्रेम शंकर जोशी ने प्रधानाचार्य उर्मिला जोशी के कुशल नेतृत्व में विद्यालय परिवार के सहयोग से विद्यालय को प्राप्त शैक्षिक, सह शैक्षिक, भौतिक, उपलब्धियों एवं करुणा क्लब, इको क्लब सदस्य एवं खिलाडी छात्र छात्राओं द्वारा अर्जित राज्यस्तर, राष्ट्रीयस्तर के पुरस्कारों का उल्लेख किया।