ओपन डिस्ट्रिक्ट कराटे चैंपियन में गोरखपुर कराटे स्कूल की टीम ने मारी बाजी
गोरखपुर (उत्तरप्रदेश/ शशि जायसवाल) कराटे चैंपियनशिप सेकंड का आयोजन ब्लू एकला बाजार गोरखपुर में संपन्न हुआ जिसमें गोरखपुर जिले के चौरीचौरा के होनहार बालक बालिकाओं ने मार्शल आर्ट में ओपन डिस्ट्रिक्ट कराटे चैंपियन सेकंड में बाजी मारकर अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है मार्शल आर्ट कराटे स्कूल के संचालक अभिषेक जायसवाल और प्रेसिडेंट इंजीनियर अनिल कुमार गुप्ता ने टीम के प्रथम स्थान आने पर सभी खिलाड़ियों को बधाई दी और गोल्ड मेडल प्रदान किए
गोल्ड मैडल प्राप्त करने वाले - अभिषेक गुप्ता ,उत्कर्ष जायसवाल,सलोनी वर्मा , सनूप, अमित पासवान, रुद्रप्रताप , रितु निषाद, आस्था विश्वकर्मा, ।
सिल्वर मेडल - मनोज चौहान,आदित्य वर्मा, श्रेयांश तिवारी, प्रभात रंजन, , आस्था रंजन, अनुप्रिया, सक्षम,सलोनी गुप्ता, , विशाल मद्देशिया, शाम्भवी जायसवाल,।
ब्रोंज मेडल- आलोक वर्मा,आकाश गुप्ता,सनी गौतम,आयुष्मान गुप्ता,नैतिक विश्कर्मा, प्रिंस गौंड।
इन खिलाड़ियों ने प्राप्त किया। इस मौके पे संस्था के सदस्य आदित्य राव राजपूत,विकाश जायसवाल,विशाल जायसवाल,संदीप जायसवाल, आयुष्मान वर्मा ,आदित्य सरन,रेखा जायसवाल, मौजूद रहे यह चैंपियनशिप बिलोर एकला बाजार गोरखपुर में संपन्न हुआ जिसके मुख्य अतिथि सपा के जिला अध्यक्ष गोरखपुर के रामनगीना साहनी रहे।
जिला स्तरीय कराटे चैंपियनशिप में बालक बालिकाओं ने अपने खान मार्शल आर्ट एकेडमी की सम्मान बढ़ाई जिसमें अंजलि जायसवाल, ग्रेसी, स्वाति दुबे, रोशनी निषाद, सिद्धार्थ यादव, संभू पासवान व सूर्यांश जायसवाल (कांस्य पदक), आयुषी जायसवाल (रजत पदक) एवं किरण निषाद (स्वर्ण पदक) अपने भार बर्ग में प्राप्त किया। इन सभी प्रतिभागियों के साथ उनके प्रशिक्षक मुहम्मद सज्जाक (ब्लैक बेल्ट) को मुख्य निर्णायक की उपाधि से सामूहिक सम्मान दिया गया जहां मुख्य रूप से मुन्ना भूज (सचिव निरोग योग केंद्र) बबलू असलम (भूतपूर्व प्रधान), शंभू जायसवाल, कैलाश जायसवाल, आनंद जी, राजू गुप्ता, शक्ति जायसवाल, रामकरण राजभर व राजन वर्मा की उपस्थिति में संपन्न किया गया।