शासन श्री साध्वी कमल प्रभा जी का संथारा पूर्वक देवलोक
भीलवाडा / बृजेश शर्मा
आचार्य महाश्रमण की विदुषी साध्वी शासन श्री साध्वी कमल प्रभा को सोमवार को गुरुदेव की आज्ञा से सहवर्ती साध्वी वृंद द्वारा तिविहार संथारा का प्रत्याख्यान चातुर्मास प्रवास व्यवस्था समिति के अध्यक्ष प्रकाश सुतरिया और पियूष रांका की उपस्थिति में उच्च भावों के साथ संथारा सीज गया।
कुछ दिनों से कोरोनो बीमारी के चलते अस्वस्थ थे एवं बांगड़ हॉस्पिटल में उपचार रत चल है वेदना को समभाव से सहन करते हुए आपने मजबूत मनोबल दिखाया, बार बार त्याग प्रत्याख्यान की प्रबल भावना ने जागरूकता का परिचय दिया। मार्च महीने में पूरी लगन उत्साह व गुरु दर्शन की उत्कृष्ट अभिलाषा लिए भीलवाड़ा पधारे। पर नियति ने उनकी ये इच्छा पूरी नहीं होने दी। आपके देवलोक गमन से तेरापंथ साध्वी समाज में अपूर्णीय क्षति हुई है ।
सहवर्ती साध्वी ललित कला ,योग प्रभा ,मंजुलाश्री और समृद्धि प्रभा ने पूर्ण समर्पित भावना से आप श्री की सेवा की। आपने संयम धर्म की अच्छी साधना की। आपको तीन आचार्यों का कार्यकाल देखने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
जीवन परिचय
आपका जन्म तेरापंथ की राजधानी लाडनूं में हुआ आपके पिता कुशलचंदजी बैद, माता सुन्दर देवी बैद | 10 भाइयों की लाडली बहन, २ बहिनें एक बहिन गुलाब बाई, 17 वर्ष की उम्र में आचार्य श्री तुलसी के कर कमलों से उदयपुर, राजमहलों में दीक्षा ग्रहण की 40 वर्ष की उम्र में आचार्य श्री तुलसी ने अग्रगामी बनाया जन्म सावण कृष्णा द्वादशी को लाडनूं में आगमन हुआ स्वाध्याय के प्रति आपकी अच्छी रुची थी ऑक्सीजन सिलेंडर लगा हुआ था फिर भी पूरा दसवैकालिक सूत्र सुनते ।आपकी मिलन सारिता, सेवा की भावना, कार्य कुशलता, निर्णयशक्ति गुरु इंगित, संघभक्ति रग रग में रमी हुई थी, इनका आगमन जोधपुर से भीलवाड़ा हुआ, एक भावना, गुरुदेव के दर्शन भीलवाड़ा में करने हैं ।
साध्वी ललितकलाजी 32 साल से, साध्वी योगप्रभाजी 27 साल से, साध्वी मंजुल श्री जी 16 साल से व साध्वी समृद्धि प्रभाजी 7 साल से आपके साथ में है। तीनों साध्वियां दीक्षा लेते ही आपके पास आयी । सभी साध्वियों को आपने अच्छे संस्कारों से संस्कारित किया ।
सोमवार दोपहर 2बजकर 15मिनट पर कोविड प्रोटोकॉल के तहत दाह संस्कार संपन्न किया गया,
आपके संसार पक्ष से अखिल भारतीय महिला मंडल अध्यक्षा पुष्पा बैद ,तेरापंथ सभा संस्था,तेरापंथ युवक परिषद और अन्य संस्थाओं के पदाधिकारी मौजूद रहे।