महामारी के दौर में सरकार सदैव आपके साथ, गृह रक्षा राज्यमंत्री जाटव ने किया कोविड वार्ड का निरीक्षण

राज्यमंत्री जाटव किया रोगियों का हौसला अफजाही भुसावर

May 14, 2021 - 17:56
 0
महामारी के दौर में  सरकार सदैव आपके साथ, गृह रक्षा राज्यमंत्री जाटव ने किया कोविड वार्ड का निरीक्षण

भरतपुर (राजस्थान/ रामचन्द सैनी)  गृह रक्षा व नागरिक सुरक्षा एवं कृषि राज्यमंत्री तथा वैर विधानसभा के विधायक भजनलाल जाटव ने जयपुर से चल कर जिला मुख्यालय स्थित आरबीएम अस्पताल में कोविड वार्डो का निरीक्षण किया और वार्डो में भर्ती कोविड रोगियों से मिल कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की तथा जिला कलक्टर हिमाशुं गुप्ता,एससी देवेन्द्र विश्नोई, अतिरिक्त जिला कलक्टर के.के.गोयल,मुख्य जिला चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. कप्तान सिंह,आरबीएम अस्पताल के पीएमओ डाॅ जिज्ञासा साहनी एवं वार्ड प्रभारी डाॅ विवेक भारद्वाज सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारियों से कोरोना महामारी से मानव जीवन सुरक्षा एवं कोविड रोग से पीडित व्यक्यिों के उपचार आदि को लेकर विस्तार से चर्चाएं की। राज्यमंत्री जाटव ने चिकित्सकीय सेवाओं को बेहतर बनाना तथा कोविड रोगी के उपचार से आदि को लेकर प्रशासन के आलाधिकारी एवं चिकित्सा विभाग के चिकित्सकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। राज्यमंत्री जाटव ने कहा कि कोरोना महामारी के विरूद्व राज्य सरकार आमजन की सुरक्षा के लिए पूरी ऊर्जा और संवेदनशीलता के साथ कार्य कर रही है,हम मजबूती के साथ कोरोना महामारी से लडेंगे और इस महामारी को परास्त करने में सफल होंगे। राज्यमंत्री जाटव ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि मेरी आमजन से व्यक्तिगत अपील है कि सरकार के कोविड प्रोटोकाॅल एवं कोविड बचाव की गाइडलाईन की पालना करे और सरकार के दिशा-निर्देशों की पालना करते हुए मास्क का उपयोग करे और सुरक्षित रहें,घर से बाहर कम निकले,ये महामारी जानलेवा है और धरती के मानव जीवन को नष्ट करने वाली महामारी है। राज्यमंत्री जाटव ने आमजन को भरोसा दिलाते हुए कहा कि  कोरोना महामारी के दौर में मैं सदैव आपके साथ हूं,मै पूरी तरह से आश्वस्त हूं कि कोरोना हारेगा और हमस ब की जीत होगी। राजस्थान सतर्क है कोरोना महामारी को लेकर। उन्होने कहा कि कोविड महामारी से मानव जीवन सुरक्षा को मददेनजर रख बेहतर चिकित्सीय सुविधा आॅक्सीजन,आॅक्सीजन युक्त बैड आदि जिला अस्पताल को विधायक कोष से 60 लाख रूपए और सीएचसी हलैना,वैर एवं भुसावर को 40 लाख रूपए और साल 2021 में गांव छौंकरवाडा कलां पीएचसी के सीएचसी में क्रमोन्नत होने पर वार्ड निर्माण को 7 लाख रूपए एवं गांव कलसाडा पीएचसी पर वार्ड निर्माण को 6 लाख रूपए की राशि स्वीकृत की गई। इसी प्रकार 18 से 45 साल की आयु के युवाओं के जीवन बचाने के लिए कोविड वैक्सीनेशन की वैक्सीन के लिए विधायक कोष से 3 करोड रूपए की अभिशंषा कर मुख्यमंत्री कोविडवैक्सीनेशन फण्ड को दिए गए है,जिससे समय पर युवाओं के कोविड वैक्सीन लग सके। राज्य मंत्री जाटव ने आरबीएम चिकित्सालय परिसर स्थित कोविड-19 वार्डों का आकस्मिक दौरा करने के बाद रोगियों का हौसला अफजाही किया। उन्होंने चिकित्सालय के पुराने ट्रोमा यूनिट में संचालित ओपीडी एवं सैम्पलिंग सेन्टर की व्यवस्थाऐं देखी। इसके पश्चात राज्य मंत्री ने कोविड वार्डों में जाकर कोविड संक्रमित रोगियों से बातचीत करते हुए उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी लेकर प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को निस्तारण के निर्देश दिये। राज्यमंत्री जाटव एवं उनके मिडिया प्रभारी ऋषि बदनपुरा ने वैर विधानसभा क्षेत्र के कस्वा हलैना निवासी अंकुश गुप्ता की कुशलक्षेम पूछी और ईश्वर से उनके एवं जिले के अन्य कोविड रोगियों के स्वास्थ्य लाभ की कामनाएं की।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................