सरकारी कर्मचारी व दबंग लोगों ने खाद्य सुरक्षा सूची में नाम जुड़वा कर डाला गरीबों के हक पर डाका
डीग भरतपुर
डीग-4 जून सरकारी कर्मचारी व दबंग लोग खाद्य सुरक्षा सूची में अपना नाम जुड़वा कर गरीबों के हक पर डाका डाल रहे हैं। ऐसा ही एक मामला डीग पंचायत समिति की ग्राम पंचायत जाटोली थून में गुरुवार को सामने आया है। इस मामले को लेकर एसडीएम डीग सुमन देवी ने 11 लोगों को नोटिस जारी कर 15 दिन में उनके द्वारा प्राप्त किए गए गेहूं का पैसा राजकोष में जमा करा कर रसीद प्राप्त करने के निर्देश दिए हैं।
एसडीएम सुमन देवी द्वारा जारी लिस्ट में रनधीर , श्याम सिंह, मानसिंह, अशोक कुमार, गंगाराम, हुकुमचंद शर्मा, खेम सिंह, हरीश चंद्र, गोपाल प्रसाद शर्मा, अमरवती व धर्मवीर सिंह के नाम ये लोग गाँव जाटोली व नगला देशवार के निवासी है जिनसे प्राप्त गेहूं 10685 किलोग्राम का ₹27 प्रति किलो के हिसाब से 2 लाख 88 हजार 495 रुपए वसूल किया जाएगा। गौरतलब है कि ऐसा ही मामला पूर्व में डीग की ग्राम पंचायत अऊ में 17 लोग व कोरेर में 61 लोग थे जो खाद्य सुरक्षा सूची में है नाम जुड़वा कर अनुचित लाभ ले रहे थे इनमें से अऊ ग्राम पंचायत के 17 लोगों को एसडीएम सुमन देवी द्वारा पूर्व में नोटिस जारी किए जा चुके हैं।
डीग से पदम जैन की रिपोर्ट