सरकार खूब तनख्वाह देती है फिर भी पेट नहीं भरता है तो बहरोड़ छोड़ दीजिए - विधायक
पंचायत समिति, तहसील व पुलिस आदि में बदमाशियां करने वाले लोगों को चेतावनी दी है कि सरकार आपको खूब तनख्वाहा देती है फिर भी आपका पेट नहीं भरता है तो बहरोड़ छोड़ कर चले जाओ, साथ ही नगरपालिका के अधिकारियों को निर्दश दिये हैं कि दीपावली के त्यौहार को देखते हुए शहर में पूरी तरहं साफ-सफाई और लाईट की व्यवस्था हो चाहिए, लापरवाही बरतने वालो के ऊपर होगी सख्त कार्यवाही
अलवर,राजस्थान
बहरोड़। बहरोड़ विधायक बलजीत यादव ने शनिवार को होटल ताज लीली में प्रेस कांफ्रेंस कर मीडिया के माध्यम से पंचायत समिति, तहसील व पुलिस आदि में बदमाशियां करने वाले लोगों को चेतावनी दी है कि सरकार आपको खूब तनख्वाहा देती है फिर भी आपका पेट नहीं भरता है तो बहरोड़ छोड़ कर चले जाओ। विधायक ने कहा कि आप सुधर जाईये नहीं आपका अंजाम भी वो ही होने वाला है। जैसा पहले वाले लोगों का हुआ है। कितने ही सस्पेंड हो गये हैं। कितने ही जेल चले गये हैं। मंै जल्दी ही खुद छापा मारकर उनको रंगे हाथ पकड़ूंगा। जिसके लिए मैनें अपने लोगों को भी सक्रिय कर दिया। इसलिए ऐसे बदमाश खुद ही सुधर जाईये।
साथ ही विधायक ने कहा कि नगरपालिका के अधिकारियों को निर्दश दिये हैं कि दीपावली के त्यौहार को देखते हुए शहर में पूरी तरहं साफ-सफाई और लाईट की व्यवस्था हो चाहिए। पुलिस अधिकारियों को भी गस्त बढाने के लिए कहा गया है। इससे आवारा टाईप के लोगों, अपराधिक तत्वों और शराब पीकर उत्पात मचानेे वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। ताकि आमजन और व्यापारियों को किसी प्रकार की असुविधा या परेशानी ना हो। अंत में आमजन को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
विधायक ने कहा कि हाईवे पर ज्यादातर होटलों में काफी समय से गलत कार्य हो रहे थे। जिनको बहरोड़ से हमने काफी हद तक बंद किया है। आगे भी कार्यवाही जारी है। जब भी सूचना आती है तो छापामरी करते हैं कार्यवाही करते है। ऐसे लोग यहां कार्यवाही को देखते हुए अब मिली भगत कर नीमराना में जाकर अनैतिक कार्य करने लग गये। जिसकी पुष्टी होने पर नीमराना थाना अधिकारी को सस्पेंड किया जा चुका है। अवैध शराब की बिक्री और नकली ब्रांच पर भी रोक लगे। इसके लिए सरकारी शराब की दुकान खुलवाई गई है। क्योकि पीने वाले तो पीयेंगे लेकिन पैसा दो नम्बरियों के हाथों में ना जाये। साथ हीं आबकारी विभाग के सीआई और पुलिस को भी ऐसी चीजों पर लगाम लगाने को कहा है। बच्चे स्कूल फीस लेकर जाते हैं और काॅल गर्ल को देकर आ जाते हैं। जिससे बच्चों की जिन्दगी खराब हो रही है। विधायक ने आमजन से कहा कि आपको किसी भी होटल में अनैतिक कार्य होने की जानकारी हो तो पहले पुलिस को सूचना दें अगर पुलिस कार्यवाही नहीं करती है तो सीधा मेरे पास फोन करें। विधायक बलजीत यादव ने कहा सोमवार को मैं खुद दौरा करूंगा अगर गंदगी मिली तो होगी सख्त कार्रवाई