सरकारी अस्पताल नही मिल रही निःशुल्क सुविधाए, रेडियोग्राफर ने दबंगई दिखा मरीज से मागे पैसे
सीकरी (नगर, भरतपुर, राजस्थान/ शैलेन्द्र गर्ग) सीकरी कस्बे में सामुदायिक अस्पताल में रेडियोग्राफर की दबंगता के चलते मरीज हो रहे है परेशान।।सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं का हो रहा है हनन। निशुल्क लाभ के 200 रुपये मांगे। नही देने पर मरीज को खराब x ray करके सौप फ़िया।।
सीकरी कस्बे के सामुदायिक अस्पताल में एक गोलकी गांव निवासी एक मरीज को उसके परिजन अस्पताल में दिखाने लाये जिसपर मरीज को डिजिटल xray लिखा जिसपर मरीज को मुश्किल से x ray रूम ले गए वहां पर मरीज के परिजनों से समय का हवाला देकर मनाही करने लगा तथा बदतमीजी करने लगा।जिसपर चिकित्सक से दुवारा कहा तो जब रेडियोग्राफर ने गुस्सा कर गालियां दी और एक खराब सा x ray करके दिया तथा डिजिटल मशीन होने पर उसका नही किया तथा डिजिटल x ray करने के 200 रुपये मांगे जिसपर विवाद करने लगा तथा फर्जी मुकदमे की धमकी दी।।
सरकार की निशुल्क जाच योजनाओं के लाभ का मरीजों को नही मिलना ऐसे दबंग रेडियोग्राफरो के कारण हो रहा है।।सरकार के लाभ नही मिलकर भ्रस्टाचार का बोलबाला हो रहा है।