बेवजह घूम रहे लोगो के गोविंदगढ़ प्रशासन द्वारा काटे गए चालान व 3 दुकानो को किया सील
गोविंदगढ़ (अलवर, राजस्थान) गोविंदगढ़ कस्बे में तहसीलदार सुरेश शर्मा एवं थाना अधिकारी चंद्रशेखर शर्मा की संयुक्त कार्रवाई में बाजार में बेवजह घूम रहे लोगों के चालान काटे गए साथ ही नियमों का उल्लंघन करने पर तीन दुकानदारों पर ₹500 का जुर्माना कर दुकानों को 7 दिन के लिए सीज भी किया गया
गौरतलब है कि स्थानीय प्रशासन को दुकानदारों के द्वारा चोरी छिपे सामान बेचे जाने की सूचना प्रशासन को लगातार मिल रही थी जिस पर पुलिस एवं तहसील प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई में एक किराना व्यापारी को घर से सामान बेचते हुए पकड़ा गया जिस पर उनकी दुकान एवं गोदाम को सील कर दिया गया वहीं एक मोटर वाइंडिंग की दुकान पर दुकानदार चोरी छुपे कार्य करता हुआ मिला जिसकी भी दुकान को 7 दिन के लिए सीज किया गया
इस कार्रवाई में तहसीलदार सुरेश शर्मा मनीष गोयल एवं थाना प्रभारी चंद्रशेखर शर्मा मय जाप्ता के मौजूद रहे