युवा दिवस के रूप में मनाई स्वामी विवेकानंद जयंती
तखतगढ़ (बरकत खा )
तखतगढ - महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल नं 1 में शुक्रवार को स्वामी विवेकानंद जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रधानाचार्य दिनेश कुमार , ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण करके किया। अध्यापक प्रेम सिंह इन्दा ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने कहा था कि तब तक मत रुकों जब तक लक्ष्य हासिल न हो जाए। छात्रों को स्वामी जी के विचारों पर अलम करके आगे बढ़ना होगा।
विद्यालय के प्रधानाचार्य दिनेश कुमार ने छात्रों को लक्ष्य निर्धारण का महत्व बताया। कहा कि लक्ष्य की तरफ उठाया गया पहला कदम ही आधी मंजिल को पूरा करने के बराबर होता है। कार्यक्रम का समापन लोहड़ी के रंगारंग उत्सव के साथ हुआ। भामाशाह भरत कुमार सोनी ने विधालय 10 दरी भेंट की , विधालय परिवार ने सोनी आभार व्यक्त किया कार्यक्रम में अध्यापक डुगाराम , महादेव सिंह , प्रेम सिंह इन्दा, शारूख खा , विधालय एसएमसी अध्यक्ष खिमाराम मेघवाल , जोगाराम व अध्यापिका प्रकाश कुमारी , मंजूला चर्पोटा अन्य गण मौजूद रहे, कार्यक्रम का संचालन प्रेम सिंह इन्दा ने किया ।