गोविंदगढ़ पुलिस की कार्यवाही,अवैध हथकड़ शराब सहित एक व्यक्ति गिरफ्तार
गोविंदगढ़ अलवर
अलवर पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अलवर सरिता सिंह एवं कार्यवाहक पुलिस उपाधीक्षक वृत रामगढ़ विनोद कुमार के निकटतम सुपरविजन में
अवैध हथकड़ शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत गोविंदगढ़ थानाधिकारी सुरेश सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया
थाना अधिकारी सुरेश सिंह ने बताया कि 13 सितंबर को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि एक व्यक्ति जालूकी रोड पर मोटरसाइकिल पर शराब लेकर खड़ा है इस सूचना पर गठित टीम जालूकी रोड पर पहुंचे जहां एक व्यक्ति मोटरसाइकिल लेकर खड़ा हुआ था मोटरसाइकिल के दोनों और दूरी के बंधी हुई थी जिसको नजदीक जाकर रोकना चाहा तो पुलिस की गाड़ी को देखकर मोटरसाइकिल लेकर भाग गया जिसका पीछा किया तो गलियों में होता हुआ संदीप चौधरी की फैक्ट्री के सामने मोटरसाइकिल को मय दो जरीकेन छोड़कर खेतों में अंधेरा का फायदा उठाकर भाग गया मौके पर मिली मोटरसाइकिल के रजिस्ट्रेशन नंबर RJ02BN2593 ओर 28 लीटर हथकढ़ शराब को मौके पर जप्त किया जिस पर 248/2021 धारा16/54,54क एक्साइज एक्ट में मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया
घटना के समय फरार मुलजिम रणजीत सिंह पुत्र पाल सिंह जाति राय सिख उम्र 45 वर्ष निवासी जहानपुर थाना रामगढ़ जिला अलवर को गठित टीम द्वारा 14 सितंबर को तलाश कर गिरफ्तार कर लिया गया
गठित टीम में सुरेश सिह एसएचओ पुलिस थाना गोविन्दगढ 2 उमरदीन सउनि पुलिस थाना गोविन्दगढ़
3 श्यामलाल सउनि पुलिस थाना गोविन्ददगढ़
4 विश्वेन्द्र सिंह कानि0 75 पुलिस थाना गोविन्दगढ
5- श्री हरबान सिंह कानि, 1867 पुलिस थाना गोविन्दिगढ़ शामिल थे