गोविंदगढ़ पुलिस ने गौवंशों से भरी पिकअप गाड़ी की गप्त , मुलजिम फरार
अलवर (राजस्थान) जिले में गौतस्करी की वारदात थमने का नाम नही ले रही है. जिले में लगातार गौतस्करी की वारदात सामने आ रही हैं. इसके बावजूद पुलिस गौ-तस्करों पर लगाम कसने में नाकाम साबित हो रही है. गौ तस्कर पहले की ही भाँति बैखाफ काम कर रहे हैं। जिनपर पुलिस की नाकेबंदी का गौ-तस्करों पर कोई असर नही दिखाई दे रहा है. जिले में 6 गौरक्षा चौकी भी बनाई हुई हैं लेकिन संसाधनों के आभाव के चलते ये चौकियां केवल शौ-पीस बनकर रह गई हैं. जिसके चलते गौतस्कर बैखाफ होकर गौतस्करी की घटनाओ को अंजाम दे रहे है ताजा मामला गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के रामबास गांव में सामने आया है. जहा एक पिकअप गाड़ी 4 गौवंशों को भरकर ले जा रही थीं.
गोविंदगढ़ थाना पुलिस ने लोकल एवं स्पेशल एक्ट अभियान में कार्रवाई करते हुए मुखबिर से सूचना मिली कि रामबास में रेलवे फाटक के पास गाय से भरी हुई पिकअप को कुछ लोगों ने रोक रखा है इस जानकारी पर एएसआई उमरदीन व मुकेश हेड कांस्टेबल में जाब्ता के साथ मौके पर पहुंचे मौके पर गौ वंश से भरी पिकअप गाड़ी RJ32 GB 1960 को चेक किया तो पिक अप में ठूस ठूस कर 4 गोवंश भरे मिले जिनमें 3 गए वह एक बछड़ा था साथ ही ड्राइवर साइड के दोनों टायर फटे हुए थे मौके से गौ तस्कर फरार हो गए थे पिकअप गाड़ी में गोकशी हेतु गोवंश ले जाना पाए जाने पर 4 गोवंश मय पिकअप गाड़ी को जप्त कर लिया गया गोवंश को श्री कृष्ण गौशाला जय श्री भेज दिया गया है