बैखौफ आवाज अभियान सुरक्षा संवाद मे गोविन्दगढ पुलिस ने दी महिलाओं को सशक्तिकरण व सुरक्षा सम्बंधित जानकारी
अलवर, राजस्थान
गोविन्दगढ़::- राजस्थान पुलिस द्वारा महिला व बाल सुरक्षा व अत्याचारों पर रोकथाम के लिए सम्पूर्ण प्रदेश में "बैखोब आवाज" नाम से एक अभियान चलाया जा रहा है । इसी आभियान के अन्तर्गत शुक्रवार को थानाधिकारी गोविन्दगढ़ चन्द्रशेखर शर्मा व प्रजापति ब्रह्मकुमारी गोविन्दगढ़ संस्था की दीदी जी व सी एल जी मेम्बर श्रीमति मधु खण्डेलवाल द्वारा महिलाओ बालको के साथ होने वाले अपराधो की जानकारी दी गई
महिलाओ में जागृति लाने के लिये उनको अपने साथ होने वाले अत्याचार व अपराध को दबाया नही जावे बल्कि बैखोफ अवाज के पुलिस को सुचना देवे जिसमें आगनबाड़ी कार्यकर्ताये व गोविन्दगढ़ कस्बा व ग्रामीण इलाको के महिलाये उपस्थित हुई। तथा इसी अभियान के अन्तर्गत श्रीमान आई जी पी साहब श्री एस सेगाथिर जी द्वारा ऑन लाईन बेमिनार के द्वारा बालको को गुड टच बैड टच के बारे मे श्रीमान आई जी पी साहब श्री एस सेगाथिर जी द्वारा व जिला पुलिस अधीक्षक अलवर श्रीमति तेजस्वनी गौतम व अन्य अधिकारी गण व विशेषज्ञो द्वारा विचार व्यक्त किये। बालको व बालिकाओ को उनके टिचरो के साथ थाना गोविन्दगढ़ पर ऑन लाईन बेमिनार के जरीये गुड टच एण्ड बैड टच के बारे मे जानकारी दी गई।
अमित खेड़ापति