गोविंदगढ़ पुलिस ने 2 गोवंशो को कराया मुक्त 10 लीटर देसी हथकढ़ शराब सहित दो गौतस्कर गिरफ्तार
गोविंदगढ़ (अलवर,राजस्थान) पुलिस महा निरीक्षक जयपुर रेंज व तेजस्विनी गौतम पुलिस अधीक्षक जिला अलवर के द्वारा चलाए जा रहे अवैध हथकढ़ शराब व गौ तस्करों के खिलाफ धरपकड़ कार्यवाही अभियान की पालना में सरिता सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय जिला अलवर व ओम प्रकाश मीणा पुलिस उपाधीक्षक व्रत दक्षिण शहर जिला अलवर के सुपरविजन में गोविंदगढ़ पुलिस थानाधिकारी चंद्रशेखर शर्मा के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया जिसमें दो गौ तस्करों को गिरफ्तार किया गया और गौ तस्करों से पुलिस ने दो गोवंश को मुक्त कराया व 10 लीटर अवैध हथकढ़ शराब बरामद की
थाना अधिकारी चंद्रशेखर शर्मा ने बताया कि 30 जून सुबह मुखबिर के जरिए थाना पुलिस को सूचना मिली की दो गौ तस्कर पिकअप वाहन में गोकशी हेतु दो गायों को पिकअप में भरकर सिरमौर की ओर से हरियाणा की तरफ जाएंगे सुबह 6:30 बजे गौरक्षा चौकी नसवारी में नाकाबंदी कर एक पिक अप RJ29 GA-2899 की रुकवाकर चेक किया गया तो पिक अप में 2 गोवंश मिले जिनके पैर रस्सों से बांध रखे थे तथा गाड़ी के केबिन की तलाशी लेने पर 10 लीटर अवैध हथकढ़ शराब मिली पुलिस ने गौवंश के पैर रस्सों से खुलवाकर उन्हें मुक्त करवाया गया पुलिस ने मुल्जिमान के कब्जे से दोनों गोवंश को मुक्त कराकर 10 लीटर अवैध हथकढ़ शराब जप्त की
साथ ही मुल्जिमान सुबेदीन पुत्र नंदलाल जाती जोगी मुसलमान उम्र 30 वर्ष निवासी भडकोल थाना मालाखेड़ा जिला अलवर और कुंदन पुत्र लालाराम निवासी जाटव उम्र 35 वर्ष निवासी भडकोल थाना मालाखेड़ा जिला अलवर को गिरफ्तार किया गया हो उक्त घटना का थाना हाजा पर मुकदमा नंबर 157/ 21 धारा 5,6,8,9, आरबीए एक्ट व 16/54 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया
उक्त अपराधी सुबेदीन पर गोविंदगढ़ थाना में मु.नं. 31/2021 धारा 5,6,8,9, आरबीए एक्ट और मुकदमा नम्बर 111/2021 धारा 5,6,8,9 आरबीए एक्ट में मुकदमे दर्ज हैइस कार्यवाही में चन्द्रशेखर शर्मा उप निरीक्षक थानाधिकारी ,राजेन्द्र प्रसाद सउपनि गौरक्षा पुलिस चौकी, करतार सिंह का. ,रामपाल का. की अहम भूमिका रही।