नांगल सालिया फीडर से जुड़े गांवों के लोग बुधवार को बिना बिजली रहे परेशान
कोटकासिम (अलवर,राजस्थान) जून के इस तपते महीने में यदि बिजली एक घंटा ना हो तो जीना मुश्किल हो जाता है। वहीं जब तापमान 40 से भी ऊपर चल रहा हो तो ऐसे में समस्या और भी विकट हो जाती है। लेकिन विद्युत रख रखाव के चलते बुधवार को नांगल सालिया फीडर से विद्युत सप्लाई होने वाले सभी गांवों के लोग सुबह नो बजे से लेकर शाम को पांच बजे तक बिजली नहीं आने के चलते गर्मी में परेशान होते दिखाई दिए।
बता दें ग्रामीण क्षेत्र में आज भी लोग टीन सेड के बने घरों में रहते हैं। टीन शेड के बने घरों में इतनी भयंकर गरमी में बिना पंखे कूलर के रुकना मुश्किल है। ऐसे में इस तरह के घरों में रहने वाले लोगों के लिए बुधवार का दिन किसी सजा से कम नहीं रहा। वहीं छोटे बालको का गर्मी से बुरा हाल रहा। शाम को पांच बजे बाद बिजली आने पर लोगो ने राहत की सांस ली। इस दौरान लोग गरमी की वजह से काफी परेशान नज़र आए।