गोविन्दगढ़ पुलिस की कार्यवाही, गौ तस्करी के मामले में फरार गौ तस्कर गिरफ्तार
गोविन्दगढ़ /अलवर
गोविंदगढ़ कस्बे के निकट बडबरा गांव एक कच्चे रास्ते पर 11 दिसंबर को एक पिकअप गाड़ी से 7 गोवंश मिले थे जिन्हें गाड़ी में ठूस-ठूस कर बांधा हुआ था प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए अलवर पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम द्वारा फरार मुलजिम को अति शीघ्र गिरफ्तार किए जाने के निर्देश दिए गए जिस पर कार्रवाई करते हुए गोविंदगढ़ थाना अधिकारी चंद्रशेखर शर्मा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया
थाना अधिकारी गोविंदगढ़ चंद्रशेखर शर्मा ने बताया कि इस घटना में जप्त पिकअप गाड़ी RJ 02 -GS-0575 की डिटेल निकलवाई गई जिसमें प्रकरण में वांछित मुलजिम साहिल पुत्र असरू जाति मेव उम्र 28 वर्ष निवासी मुंगस्का थाना पहाड़ी जिला भरतपुर को गिरफ्तार किया।
गौरतलब है कि क्षेत्र में गौ तस्करी की घटनाएं बहुत अधिक मात्रा में हो रही हैं पुलिस के द्वारा कार्रवाई किए जाने पर भी गौ तस्करों के हौसले इस कदर बुलंद है कि वह घटनाओं को अंजाम देने से नहीं चूक रहे हैं गोविंदगढ़ थाना में गौतस्करी में जप्त किये गए है कि उन्हें खड़े करने तक का स्थान नही है लोगों की माने तो गौ तस्कर अपने को घिरा देखकर फायरिंग करने तक से नहीं चूकते हैं जिससे कि उन्हें कोई भी आम नागरिक रोकने की हिम्मत नहीं जुटा पाता है