गोयल मसाला उद्योग खैरथल का प्रथम वितरक सम्मेलन व पुरूस्कार वितरण समारोह 28 को
खैरथल (अलवर, राजस्थान/ हीरालाल भूरानी) गोयल मसाला उद्योग खैरथल के निदेशक अभिषेक गोयल व आदर्श गोयल ने बताया कि 1 जून 2001 को गोयल मसाला उद्योग खैरथल की नींव हमारे पिताजी श्री रामप्रकाश गोयल ने रखी थी इस 20 वर्ष के संघर्षमय जीवन में अनेक बार उतार-चढ़ाव आए लेकिन हमनें बिना डगमगाये इस सफर को शानदार तरीके से पार किया। आज गोयल मसाला उद्योग खैरथल के श्री शक्ति ब्रांड के मसाले राजस्थान व हरियाणा सहित विभिन्न राज्यों में अपनी पहचान रखते है।
हमारा पहला ध्येय क्वालिटी का है हमारा मुख्य फोकस यहीं है कि क्वालिटी से किसी भी सूरत में समझोता नहीं होगा। आज मसाले के क्षेत्र में श्री शक्ति मसाले ब्रांड एक बहुत बड़ा ब्रांड बन गया है।
प्रथम वितरक व पुरूस्कार वितरण समारोह श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर खैरथल के पीठाधीश महंत शशिभूषण गल्यान मिश्र के सानिध्य में, श्री बाबा मस्तनाथ मठ अस्थल बोहर, रोहतक के गद्दीनशीन व माननीय सांसद अलवर महंत बालकनाथ योगी के मुख्य आतिथ्य में किशनगढ़ बास के पूर्व विधायक रामहेत सिंह यादव की अध्यक्षता में, लायंस क्लब खैरथल मंडी के पूर्व अध्यक्ष लायन डॉ रिंकू मेहता व पी आर एजेंसीज के निदेशक पदम चंद गुप्ता के विशिष्ट आतिथ्य में 28 फरवरी रविवार को सुन्दरम् गार्डन खैरथल में सांय 3 बजे से आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर गोयल मसाला उद्योग खैरथल के सभी वितरक उपस्थित रहेंगे।