पांच दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का हुआ भव्य आयोजन
अलवर,राजस्थान / योगेश शर्मा
बहरोड़ (8 दिसंबर ) केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल प्रशिक्षण केंद्र ,बहरोड़ में नागरिक उड्डयन मंत्रालय भारत सरकार की ओर से वरिष्ठ अधिकारियों के पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के दौरान योग शिविर का आयोजन किया गया जिसमें पतंजलि योग समिति के तहसील प्रभारी योगाचार्य विद्यारत्न शास्त्री ने उन दिव्य योगिक क्रियाओं का अभ्यास करवाया जिनके नियमित अभ्यास से हम शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रहते हैं साथ ही कोरोना जैसी संक्रामक महामारी से भी बचा जा सकता है। योगाभ्यास के दौरान अपने उद्बोधन में शास्त्री ने बताया कि योग न केवल व्यक्ति को शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ करता है अपितु नियमित योगाभ्यास से हम अपने जीवन को उच्च शिखर की ओर ले जा सकते हैं कार्यक्रम का उद्घाटन नागरिक उड्डयन मंत्रालय के पर्सनल सेक्रेटरी चंद्र मोहन शर्मा, दिव्या सिंह, कमांडेंट अजय सिंह ,देवराज यादव व योगाचार्य विद्यारत्न शास्त्री ने दीप प्रज्वलित कर किया। योगाभ्यास कार्यक्रम में मंत्रालय से पधारे सभी वरिष्ठ अधिकारियों व केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के अधिकारियों ने हिस्सा लिया। अंत में मंत्रालय के सेक्रेटरी चंद्र मोहन शर्मा ने शास्त्री को स्मृति चिह्न भेंट कर हृदय से आभार व्यक्त करते हुए सभी के स्वस्थ जीवन व उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना की ।